Gaya News : 49 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने छोड़ दी सिविल कोर्ट लिपिक की प्रारंभिक परीक्षा

Gaya News : सिविल कोर्ट लिपिक प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 22 दिसंबर को जिले के 22 केंद्रों पर आयोजित हुई. दो पालियों में आयोजित परीक्षा में प्रति पाली 13220 परीक्षार्थियों को शामिल होना था.

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2024 10:49 PM
an image

गया. सिविल कोर्ट लिपिक प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 22 दिसंबर को जिले के 22 केंद्रों पर आयोजित हुई. दो पालियों में आयोजित परीक्षा में प्रति पाली 13220 परीक्षार्थियों को शामिल होना था. सेंटरों पर परीक्षार्थियों को फ्रिस्किंग के बाद प्रवेश दिलाया गया. प्रथम पाली में आवंटित 13220 में 6742 उपस्थित व 6478 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे. प्रथम पाली में अनुपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या 49 प्रतिशत रहा. वहीं दूसरी पाली में आवंटित 13220 में 6746 उपस्थित व 6474 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. दोनों पालियों में आवंटित कुल 26440 में 13488 उपस्थित व 12952 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. दोनों पालियों से करीब 49 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी.

22 वरीय स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती

ब्रिटिश इंग्लिश स्कूल मानपुर, सिटी पब्लिक स्कूल मानपुर, डीएवी कैंट एरिया. दया प्रकाश सरस्वती विद्या मंदिर माडनपुर, गया कॉलेज, ज्ञान भारती ग्लोबल स्कूल बेलागंज, ज्ञान भारती रेसिडेंशियल बोधगया, ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल केंदुई, जगजीवन कॉलेज, जय हिंद पब्लिक स्कूल बोधगया, किसान इंटर कॉलेज कोरमा प्रेतशिला. महावीर इंटर कॉलेज, महावीर मिडिल स्कूल गया. मानस प्रभा पब्लिक स्कूल मानपुर, मानव भारती नेशनल स्कूल केंदुई, मीना देवी हाइ स्कूल एपी कॉलोनी, परम ज्ञान निकेतन माड़नपुर, रामरुचि बालिका स्कूल नयी गोदाम, संजय सिंह यादव कॉलेज, टी मॉडल इंटर कॉलेज, यूएचएस गौरी कन्या लखीबाग मानपुर में आयोजित परीक्षा के सफल संचालन को लेकर डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संचालन के लिए 22 वरीय स्टेटिक मजिस्ट्रेट, 44 स्टेटिक मजिस्ट्रेट व 44 पुलिस पदाधिकारी को लगाया गया था. उच्च न्यायालय पटना द्वारा बिहार के व्यवहार न्यायालयों में लिपिक के पद पर नियुक्ति के लिए (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version