Gaya News : पांच साल के बच्चे को पेट्रोल छिड़क जलाया, चौकीदार के बेटे पर आरोप

Gaya News : जिले के महकार थाने में पोस्टेड एक चौकीदार के बेटे द्वारा एक पांच साल के बच्चे को पेट्रोल छिड़क कर जलाने का मामला सामने आया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2025 7:43 PM

गया. जिले के महकार थाने में पोस्टेड एक चौकीदार के बेटे द्वारा एक पांच साल के बच्चे को पेट्रोल छिड़क कर जलाने का मामला सामने आया है. बच्चे को फिलहाल एएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है और आइसीयू में इलाज चल रहा है. बच्चे का चेहरा बुरी तरह से जल गया है, पर हालत स्थिर है. पीड़ित बच्चा महकार थाना क्षेत्र के केवड़ी मुरारपुर टोले के रहनेवाले सुधीर कुमार का बेटा रॉकी कुमार है. शनिवार को एएनएमएमसीएच में बच्चे की मां अनिता देवी ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर रॉकी गांव में ही चौकीदार की दुकान पर सामान लेने गया था. वहां चौकीदार का बेटा बैठा हुआ था, उसका रॉकी के साथ किसी बात पर विवाद हुआ और दुकान में बेचने के लिए रखे पेट्रोल को छिड़क माचिस जला दी. वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह आग बुझाई. रॉकी के अधिक गर्म कपड़े पहने होने के चलते शरीर पर असर नहीं पड़ा, पर आंख व चेहरा जल गया. थाना जाने पर पहले इलाज कराने की बात कही गयी. इधर पीड़ित बच्चे के एक परिजन ने बताया कि आरोपित का पिता चौकीदार है और लोगों को डरा कर रखता है. घटना के बाद उसने कहा कि उसे कुछ नहीं होगा, वह पुलिस में है. जहां जाना है जाओ. उन्होंने कहा कि बच्चे की हालत को लेकर पूरा परिवार चिंतित है. आंख की रोशनी पर असर पड़ा, तो जीवन ही बर्बाद हो जायेगा. इधर एएनएमएमसीएएच के सर्जरी विभाग के हेड डॉ एके झा सुमन ने बताया कि बच्चे का चेहरा पेट्रोल से जला हुआ है. परिजनों से सारी जानकारी लेकर इमरजेंसी के आइसीयू में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. हालत पहले से अच्छी है. आंख व चेहरे का सूजन कम होने के बाद आइ विभाग में जांच कराया जायेगा. इलाज में किसी तरह की कोताही नहीं बरती जा रही है.

क्या कहते हैं प्रभारी थानाध्यक्ष

महकार के प्रभारी थानाध्यक्ष राजेंद्र पासवान ने बताया कि घटना की सूचना परिजनों की ओर से दी गयी है. कहा गया है कि महकार थाने के चौकीदार के बेटे ने घटना काे अंजाम दिया है. इस संबंध में पीड़ित परिजनों ने लिखित आवेदन नहीं दिया है. लिखित आवेदन देते ही कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version