Gaya News : ठाकुरबाड़ी से 500 साल पुरानी राधा-कृष्ण की कीमती मूर्ति चोरी

Gaya News : वार्ड 47 के बक्सरिया टोले के समीप सैकड़ों साल पुरानी राजा मान सिंह द्वारा निर्मित राधे मोहन ठाकुरबाड़ी से शनिवार की देर रात असामाजिक तत्वों ने राधा-कृष्ण की मूर्ति चोरी कर ली.

By Prabhat Khabar News Desk | October 27, 2024 10:39 PM
an image

मानपुर. वार्ड 47 के बक्सरिया टोले के समीप सैकड़ों साल पुरानी राजा मान सिंह द्वारा निर्मित राधे मोहन ठाकुरबाड़ी से शनिवार की देर रात असामाजिक तत्वों ने राधा-कृष्ण की मूर्ति चोरी कर ली. इधर, रविवार की सुबह जब मूर्ति चोरी की बात फैली तो काफी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गयी. घटना की जानकारी पाते ही बुनियादगंज थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की तहकीकात में जुट गयी. इधर, स्थानीय निवासी सह पुजारी दयानंद पांडेय ने लिखित आवेदन देकर चोरी गयी कीमती पत्थर की मूर्ति बरामद करने की गुहार लगायी है. जानकार बताते हैं कि जब बिहार, बंगाल व ओड़िशा एक राज्य थे, तब मानपुर नगर का निर्माण व बसावट राजस्थान के राजा मान सिंह ने अपने प्रवास के दौरान किया. इस दौरान बक्सरिया टोला (पुराना राजा मान सिंह के गढ़) के समीप पूजा-अर्चना करने के ख्याल से प्राचीन ईंट पत्थर पर भगवान राधे मोहन की ठाकुरबाड़ी का निर्माण किया था. इसके उपरांत उन्होंने मानपुर में सूर्य पोखरा मंदिर व तालाब के साथ कुएं का निर्माण कराया था. अभी राजा मान सिंह का किले का टीला हेड मानपुर जोड़ा मस्जिद के समीप दिखता है. उसके मिट्टी के अंदर आज भी कई प्रकार के पुराने अवशेष खुदाई दौरान मिलते हैं.

बाजार में मूर्ति की कीमत लाखों रुपये

इधर, नगर निगम वाटर बोर्ड के पूर्व चेयरमैन सह किसान नेता इंद्रदेव विद्रोही ने बताया कि मूर्ति काफी प्राचीन है. काले पत्थर पर निर्मित राधे-कृष्ण की प्रतिमा का अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों रुपये कीमत होगा. मूर्ति तस्कर गिरोह सक्रिय हैं, जिसने मूर्ति की कीमत पहचान कर उसकी चोरी कर ली. जिला प्रशासन जल्द खुलासा करे. मानपुर का इतिहास उस मूर्ति से जुड़ा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version