Gaya News : दक्षिण बिहार से 5000 लोग प्रयागराज महाकुंभ में शामिल होंगे

Gaya News : प्रयागराज महाकुंभ 2025 को लेकर अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल गया विभाग की बैठक विष्णुपद स्थित जिला कार्यालय भारद्वाज भवन में आयोजित हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2024 9:43 PM

गया. प्रयागराज महाकुंभ 2025 को लेकर अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल गया विभाग की बैठक विष्णुपद स्थित जिला कार्यालय भारद्वाज भवन में आयोजित हुई. बैठक में बिहार झारखंड क्षेत्र सह संगठन मंत्री सुरेंद्र सिंह ने बताया कि आगामी 14 से 26 फरवरी 2025 तक प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद द्वारा भोजन, रहने की व्यवस्था के साथ ठंड से बचाव के लिए एक लाख कंबल वितरण, मुफ्त चाय व मेडिकल कैंप द्वारा सेवा कार्य संचालित किया जायेगा. प्रांत महामंत्री शशिकांत मिश्रा ने बताया कि पूरे दक्षिण बिहार से 5000 हिंदू इस प्रयागराज महाकुंभ में शामिल होंगे. इसके लिए पूरे प्रांत के जिलों में संपर्क अभियान चलाया जा रहा है. विभाग महामंत्री राम बारिक ने बताया कि 24 व 25 जनवरी को प्रयागराज महाकुंभ में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय हिंदू महासम्मेलन में देश विदेश से लाखों हिंदू शामिल होंगे. बैठक में राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रान्त महामंत्री शशिकांत मिश्रा, महानगर अध्यक्ष शिव लाल टइया, कार्याध्यक्ष मुकेश शर्मा, जिला मंत्री मुकेश मिश्रा,सौरभ सिंह, नितिन उपाध्याय, रतन गायब, सविता अग्रवाल, मधु शर्मा, नीलम मिश्रा, ममता गिरि,वीणा गिरि, सरिता त्रिपाठी, अर्पणा मिश्रा, मंटू कुमार, प्रियांशु कुमार, योगेंद्र शर्मा, युगल सिंह शहीद कई अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version