21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News : चार दिनों में जिले भर में 83.32 टन धान की हुई खरीद

Gaya News : जिले में धान की खरीद शुरू कर दी गयी है. 15 नवंबर से शुरू की गयी धान की खरीद के चार दिन गुजर जाने के बाद जिले के 24 में 14 प्रखंडों में अब तक कुल 18 किसानों से 83.32 टन धान की खरीद की जा चुकी है.

गया. जिले में धान की खरीद शुरू कर दी गयी है. 15 नवंबर से शुरू की गयी धान की खरीद के चार दिन गुजर जाने के बाद जिले के 24 में 14 प्रखंडों में अब तक कुल 18 किसानों से 83.32 टन धान की खरीद की जा चुकी है. जिले में फिलहाल दो लाख सात टन धान की खरीद का लक्ष्य है. यह पिछले वर्ष का है, फिलहाल उसी लक्ष्य के विपरीत खरीद हो रही है. जिला सहकारिता पदाधिकारी (डीसीओ) निकेश कुमार ने बताया कि जिले में इस वर्ष चार पैक्स जिसमें कोंच प्रखंड की केर व असलेमपुर पैक्स, गुरुआ कर गुनेरी व परैया की पुनाकला को डिफॉल्टर घोषित किया गया है. इन पर एक करोड़ 41 लाख रुपये का बकाया है, उक्त पैक्सों के अध्यक्षों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए सर्टिफिकेट केस की तैयारी की जा रही है. साथ ही हो रहे पैक्स का चुनाव लड़ने पर भी रोक लगा दी गयी है. जिले में कुल 358 पैक्स व व्यापार मंडल हैं, इनमें 24 व्यापार मंडल हैं. फिलहाल 316 पैक्स व व्यापार मंडलों को चयनित कर धान की खरीद शुरू की गयी है. 316 में 18 व्यापार मंडल व 298 पैक्स शामिल हैं. बाकी में 27 पैक्स पहले से डिफॉल्टर चले आ रहे हैंए कुछेक का ऑडिट नहीं हो पाने की वजह से वे खरीद नहीं कर पा रहे हैं. चयनित सभी पैक्सों व व्यापार मंडल को धान खरीद के लिए दी मगध सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के माध्यम से साढ़े सात करोड़ रुपये कैश क्रेडिट किया जा चुका है. डीसीओ ने बताया कि पैसों की कोई कमी नहीं है. जरूरत होने पर और पैसे दिये जायेंगे.

क्या कहते हैं जिला सहकारिता पदाधिकारी

जिले भर में पैक्स चुनाव की प्रक्रिया चल रही है. ऐसे में सभी पंचायतों में इसकी धुन लोगों पर सवार है. उधर धान की कटनी भी शुरू ही हुई है. उसकी पिटाई होने के बाद सूखने के बाद ही किसान धान क्रय केंद्र तक लेकर आते हैं. इन कारणों से धान का क्रय केंद्र तक पहुंचने की गति धीमी है. 17 प्रतिशत तक नमी धान में होने पर खरीद की जायेगी पर इससे अधिक होने पर धान की खरीद नहीं हो पायेगी. निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष, समिति के कोई एक सदस्य व क्रय केंद्र प्रबंधक द्वारा धान की खरीद की जा रही है. चुनाव संपन्न हो जाने पर नये अध्यक्ष व समिति इस कार्य को आगे बढ़ायेंगे.

निकेश कुमार-जिला सहकारिता पदाधिकारीB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें