Gaya News : इ-रिक्शे से 83 बोतल शराब जब्त, धंधेबाज गिरफ्तार
Gaya News : उत्पाद विभाग की टीम ने वजीरगंज थाना क्षेत्र के काजीबिगहा गांव के पास छापेमारी कर एक इ-रिक्शा से शराब की 83 बोतलों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया.
गया. उत्पाद विभाग की टीम ने वजीरगंज थाना क्षेत्र के काजीबिगहा गांव के पास छापेमारी कर एक इ-रिक्शा से शराब की 83 बोतलों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया. यह जानकारी बुधवार को उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त ने दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार शराब धंधेबाज की पहचान वजीरगंज थाना क्षेत्र के कुर्कीहार-एकता नगर मुहल्ले के रहनेवाले राकेश कुमार चौधरी के रूप में किया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. इस छापेमारी टीम में उत्पाद विभाग के सहायक अवर निरीक्षक संजीत कुमार, अजीत कुमार, सिपाही शिल्पी कुमारी सहित सैप व होमगार्ड के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है