Gaya News : गया-चेरकी रोड़ पर बाइक सहित 91 हजार रुपये की लूट
Gaya News : गया-चेरकी रोड में गुरुवार की शाम को जमड़ी पुल के पास तीन अपराधियों ने बाइक सवार को भय दिखा कर बाइक लूट लिया.
बोधगया. गया-चेरकी रोड में गुरुवार की शाम को जमड़ी पुल के पास तीन अपराधियों ने बाइक सवार को भय दिखा कर बाइक लूट लिया. इसके बाद बाइक को गया एयरपोर्ट के पास चरोबा रोड में बगदाहा गांव के पास छोड़ दिया और बाइक की डिक्की में रहे 91 हजार रुपये निकाल ले गये. शुक्रवार की सुबह बगदाहा गांव के लोगों ने लावारिस हालत में सड़क किनारे खड़ी बाइक को देखा व इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर बोधगया, चेरकी व मगध मेडिकल थाने की पुलिस पहुंची व बाइक को चेरकी थाने की पुलिस अपने साथ ले गयी. इस घटना के पीड़ित बोधगया के मनोज कुमार ने इसकी शिकायत चेरकी थाने में की है. उन्होंने पुलिस को बताया है कि वह एक फाइनेंस कंपनी में काम करते हैं व क्लाइंट के पास से रुपये वसूल कर वापस लौट रहे थे. वह परैया थाना क्षेत्र के पिपरा गांव की तरफ से गया-चेरकी रोड पर आये ही थे कि जमड़ी पुल के पास पैेदल चल रहे तीन युवकों ने उन्हें रोक दिया व भय दिखा कर बाइक लूट कर ले गये. उन्होंने बताया है कि बाइक की डिक्की में 91 हजार रुपये के साथ ही एक टैब व कुछ कागजात रखे हुए थे. पुलिस ने जब बगदाहा गांव के पास बाइक को बरामद किया तब बाइक की डिक्की में टैब व आसपास बिखरे कागजात मिले, पर रुपये गायब थे. इस संबंध में चेरकी थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला दर्ज कर बाइक लूटने वालों की पहचान की जा रही है. उन्होंने बताया कि पीड़ित मनोज कुमार ने बाइक की डिक्की में 91 हजार रुपये होने की बात कही है, जो गायब था. मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है