गुरारू. कोंच थाना क्षेत्र के रौना गांव में बुधवार को तालाब में नहाने गया युवक गहरे पानी में चले जाने से डूब गया. इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने काफी खोजबीन की. लेकिन, उस का पता नहीं चला. पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों को बुलाकर तलाश करायी. लेकिन, फिर भी युवक का पता नहीं चला. इस दौरान युवक के कपड़े, चप्पल नदी किनारे मिले हैं. बताया जा रहा है गुरारू थाना क्षेत्र के निवासी स्व लक्ष्मण मांझी का 35 वर्षीय पुत्र पुतुल मांझी है. वह मानसिक विक्षिप्त है. वह अपनी बहन के घर रौना गांव में आया हुआ था. वहीं, सीओ नूपुर कुमारी ने बताया कि तालाब में नहाने के दौरान युवक के डूबने की सूचना मिली है. एनडीआरएफ टीम तालाब में डूबे युवक की खोजबीन कर रही है. उन्होंने कहा कि स्थानीय गोताखोरों के द्वारा भी काफी खोजबीन की गयी. लेकिन, उसका अबतक का पता नही चला है. इसके बाद एनडीआरएफ की टीम बुलायी गयी है. तालाब में युवक की तलाश जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है