टिकारी. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक बुधवार को सत्येंद्र नारायण सिन्हा महाविद्यालय में हुई. बैठक में पूर्व इकाई को भंग कर नयी इकाई का गठन किया गया. बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश सह मंत्री मंतोष सुमन ने कहा कि अभाविप अपने कार्य पद्धति के बदौलत ही आज विश्व की सबसे बड़ी छात्र संगठन है. परिषद कार्यकर्ता गुरु-शिष्य की परंपरा का ख्याल रखते हैं. छात्र नेता मैक्स अवस्थी ने कहा कि परिषद कार्यकर्ता हर परिस्थिति में काम करना जानते हैं. नयी इकाई की घोषणा जिला सह संयोजक धीरज केसरी ने की. कॉलेज अध्यक्ष संजीव गुप्ता, उपाध्यक्ष हिमांशु ,खुशी कुमारी, कॉलेज मंत्री जाह्नवी सिंह, सह मंत्री राज रत्न, नेहा कुमारी, श्रावण कुमार, कुंदन कुमार, कार्यालय मंत्री अतुल राज, एसएफडी प्रमुख सौम्या कुमारी, छात्रा प्रमुख अनुष्का कुमारी, खेल भारत प्रमुख नीलेश कुमार, एसएफएस प्रमुख आलोक कुमार, एनसीसी प्रमुख अक्षय कुमार, राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख जागृति कुमार, कॉलेज कार्यकारिणी सपना मिश्रा, रवि कुमार, अनीश रोहित शामिल हैं. इस मौके पर प्रदेश सह मंत्री मंतोष सुमन, मैक्स अवस्थी, धीरज केसरी, तन्वी, खुशी, राजेश, धन्नंजय, राहुल सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है