Gaya News : आदिति वैष्णवी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी का लिया पदभार

Gaya News : प्रशिक्षु ग्रामीण विकास पदाधिकारी आदिति वैष्णवी ने शनिवार को निवर्तमान बीडीओ विपुल भारद्वाज से ब्लॉक का पदभार लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2024 7:22 PM

कोंच.

प्रशिक्षु ग्रामीण विकास पदाधिकारी आदिति वैष्णवी ने शनिवार को निवर्तमान बीडीओ विपुल भारद्वाज से ब्लॉक का पदभार लिया. निवर्तमान बीडीओ विपुल भारद्वाज ने प्रशिक्षु नये बीडीओ का बुके देकर स्वागत किया. विपुल भारद्वाज ने कहा कि दोनों मिलकर प्रखंड के लिए कार्य करेंगे. अपने कार्यकाल में सभी का भरपूर सहयोग मिला. यहां के लोग व्यवहार कुशल हैं. कार्यालय कर्मी का भी सहयोग मिलता रहा है. कोंच की यादें नौकरी ही नहीं जीवन काल में हमेशा याद रहेंगी. वहीं प्रशिक्षु बीडीओ ने कहा कि यहां के लोगों से वाकिफ हैं. कई माह से प्रखंड में लोगों के बीच रहकर कार्य कर रही हूं. इस बार भी सभी के सहयोग से विकास कार्यों को और गति देगें. सुदूर ग्रामीण इलाकों तक विकास योजनाएं पहुंचाना हमारी प्राथमिकता होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version