19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News : रात में भी ट्रैफिक व्यवस्था रेगुलेट रखेगा प्रशासन

Gaya News : गया में दुर्गापूजा को लेकर प्रशासन ने बुधवार को बैठक की. इस दौरान बताया गया कि संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन के माध्यम से लगातार नजर रखी जायेगी.

गया. संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन के माध्यम से लगातार नजर रखी जायेगी. भीड़ नियंत्रण के लिए प्रमुख जगहों पर ड्राॅप गेट भी लगाये जायेंगे. भीड़ नियंत्रण पर बेहतर प्रबंधन के लिए कई आवश्यक निर्णय भी लिये गये हैं. सदर क्षेत्र के भीड़ वाली 24 जगहों पर वीडियोग्राफर को रखा गया है. 27 स्थानों पर वाच टावर, बैरिकेडिंग व ड्राॅप गेट लगाये गये हैं. इसके अलावा 25 स्थानों पर हाइ रेजोल्यूशन वाले सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. उक्त बातें बुधवार को पुलिस लाइन में डीएम डॉ त्यागराजन ने आयोजित बैठक में कही. उन्होंने कहा कि ध्वनि प्रदूषण एक्ट के तरह जो मानक है उसे पूरी तरह पालन करवाने को अधिकारी हर हाल में काम करेंगे. किसी तरह के गाना बजाने से पहले संबंधित थाने में उसे वेरीफाइ कराना जरूरी होगा. ससमय अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंचकर कर्तव्यों के निर्वहन गंभीरतापूर्वक करें. पूजा का आयोजन शांतिपूर्ण हो इस बाबत चुस्त प्रशासनिक व्यवस्था सुनिश्चित करें. रात में भी ट्रैफिक व्यवस्था रेगुलेट होते रहे इस पर विशेष नजर रखें. कोई भी वाहन सड़क पर खड़े नहीं रहे, नजदीकी पार्किंग स्थलों में ही वाहन को लगायें. प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग डीएम व एसएसपी आशीष भारती की संयुक्त अध्यक्षता में की.

किसी भी हाल में डीजे का नहीं होगा उपयोग

डीएम ने कहा कि डीजे पर प्रतिबंध इत्यादि को लेकर निर्देश दिये गये हैं. निर्गत लाइसेंस में निहित शर्तों के पूरी तरह पालन करवाना सुनिश्चित करें. ब्रीफिंग में ड्यूटी का टाइमिंग को लेकर गंभीर रहने, नियंत्रण कक्ष, ट्रैफिक व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण इत्यादि को लेकर आवश्यक कदम उठाये जायेंगे. उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में डीजे बजाने की इजाजत नहीं दी जायेगी. उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से हर स्तर पर सुरक्षा अन्य तरह की व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है. डीएम ने कहा कि नियंत्रण कक्ष के माध्यम से हर दो-दो घंटे पर उपस्थिति की जानकारी ली जायेगी.

अफवाह फैलाने वालों पर की जायेगी सख्त कार्रवाई

एसएसपी ने कहा कि हुड़दंग बाजी करने वालों पर पैनी नजर रखी जायेगी. किसी भी सूरत में उन्हें बख्शा नहीं जायेगा. यदि कोई व्यक्ति अफवाह फैला कर सामाजिक ताने-बाने को डिस्टर्ब करने का प्रयास करता है, तो ऐसे लोगों व तत्वों के विरुद्ध अविलंब कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि जिले का साइबर सेल, आइटी सेल एवं सोशल मीडिया विंगकी ओर से फेसबुक, सभी व्हाट्सएप ग्रुप, पोर्टल, वेब न्यूज, यूट्यूब चैनल पर विशेष नजर रखी जा रही है.

पूजा को देखते हुए संचालित है जिला नियंत्रण कक्ष

दुर्गा पूजा को ध्यान में रखते हुए जिला के नियंत्रण कक्ष को अलर्ट मोड में रखा गया है, कहीं से भी कोई सूचना आने पर तुरंत अपने वरीय पदाधिकारी को सूचित करने का निर्देश दिया गया है. नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 0631 2222253/59 है. 24 घंटा चलने वाला नियंत्रण कक्ष तीन पालियों में चलेगा. नियंत्रण कक्ष में पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति रखी गयी है.

पूजा पंडालों मुकम्मल व्यवस्था रखने का निर्देश

एसएसपी ने कहा कि सभी मूर्ति पंडाल के आयोजकों को निर्देश दिया गया है कि अपने पूजा पंडालों में पर्याप्त वालंटियर की प्रतिनियुक्ति, पर्याप्त इंट्री व एग्जिट प्वाइंट, फेयर सेफ्टी की व्यवस्था, मजबूती से पंडाल निर्माण व बैरिकेडिंग, बिजली तारों का ऑडिट, सीसीटीवी की व्यवस्था, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था सहित अन्य जरूरी व्यवस्था हर हाल में सभी पूजा पंडाल आयोजक रखें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें