14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News : सदर अस्पताल में दवा भंडारण की व्यवस्था को बेहतर करने की सलाह

Gaya News : तीन दिवसीय दौरे पर स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार की 16वीं कॉमन रिव्यू टीम ने अपने भ्रमण के आखिरी दिन शुक्रवार को डीएम डॉ त्यागराजन से शिष्टाचार मुलाकात की.

गया. तीन दिवसीय दौरे पर स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार की 16वीं कॉमन रिव्यू टीम ने अपने भ्रमण के आखिरी दिन शुक्रवार को डीएम डॉ त्यागराजन से शिष्टाचार मुलाकात की. इस दौरान टीम के लोगों ने जिला में आमजन को मुहैया करायी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं और सुविधाओं पर संतुष्टि व्यक्त की. इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार, डीपीएम नीलेश कुमार सहित स्वास्थ्य विभाग के वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे. सिविल सर्जन ने बताया कि जिला में सुदूरवर्ती क्षेत्रों में लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं व सेवाएं मुहैया कराने के लिए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का टीम ने भ्रमण किया. टीम ने बांकेबाजार व डोभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. वहीं, इकबाल नगर और कटारी हिल रोड शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में मौजूद करायी जा रही सुविधाओं की बारीकी से जांच की. बताया कि टीम द्वारा जेपीएन सदर अस्पताल में दवा भंडारण की सही प्रकार से व्यवस्था करने की सलाह दी. टीम को इस संबंध में जानकारी दी गयी कि इसके लिए भारत मेडिकल सर्विसेज एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड के पास आवेदन किया गया है. इस दिशा में स्वीकृति प्राप्त होते ही यहां पर बेहतर दवा भंडारण के लिए भवन निर्मित किया जायेगा. बताया कि टीम द्वारा सभी मुख्य बिंदुओं पर संतुष्टि जताते हुए स्वास्थ्कर्मियों काे भी प्रोत्साहि किया. डीपीएम नीलेश कुमार ने बताया कि टीम द्वारा डीएम के श्रवण श्रुति के तहत मूक बधिर बच्चों के इलाज को लेकर किये जा रहे कार्य को सराहा गया. इसके साथ ही आसमां एन अटैंप्ट टू सेफ मदरहुड बाई प्रिवेंटिंग एनीमिया कार्यक्रम की भी तारीफ की. क्षेत्र भ्रमण के दौरान आशा के कामों को भी बारीकी से देखा और आशाओं को बढ़िया काम करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया. डीएम ने सीआरएम टीम को बताया कि अधिक से अधिक सुनने में असक्षम बच्चों को चिह्नित कर श्रवण श्रुति कार्यक्रम के तहत इलाज कराया जायेगा. आसमा कार्यक्रम के तहत मातृ एंव शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम के तहत आयरन युक्त आहार के प्रति व्यवहार परिवर्तन लाने की दिशा में स्वास्थ्य विभाग काम कर रहा है। एनीमिया के स्तर को काफी करना लक्ष्य रखा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें