गया. विधानसभा का उपचुनाव खत्म होने के बाद नगर प्रखंड में अंतर्गत आनेवाले 16 पंचायतों के गांवों में नाली,गली, पीसीसी का काम के साथ-साथ किसानों की खेती करने के लिए पाइन की उड़ाही भी शुरू की जायेगी. इसकी सूची तैयार कर ली गयी है. उक्त बातें नगर बीडीओ संतोष कुमार सिंह ने कहीं. बीडीओ ने बताया कि अलग-अलग योजनाओं में करीब दो करोड़ खर्च होंगे. फंड के रुपये उपयोग कर गांव के लोगों को लाभ पहुंचाने का काम किया जायेगा. इसके अलावा गांवों के अंतर्गत आनेवाले तालाब, पइन, नहर की सफाई कर सौंदर्यीकरण का काम किया जायेगा. गांवों में विकास का काम शुरू करने के लिए एक विशेष बैठक हुई है. बीडीओ ने बताया कि षष्टम वित्त योजना में चार से पांच लाख रुपये बचे हुए हैं. वहीं दूसरी तरफ अलग-अलग मद में करीब दो करोड़ रुपये आयेंगे. बीडीओ ने बताया कि गांवों में विकास का काम कुछ पंचायतों में चल रहा है. समय सीमा के अंदर पूरा करने के लिए संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है. वहीं प्रधानमंत्री आवास योजनाओं को भी पूरा करने का निर्देश लोगों को दिया गया है. पहली किस्त लेकर कामकाज शुरू कर दिया है, उसे दूसरी किस्त भी दी जायेगी. गांवों में 10 फेज में कामकाज किया जायेगा. सूची के हिसाब से एक-एक गांवों में विकास का काम किया जायेगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है