24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News : राज्य के गांवों तक दंत चिकित्सा को पहुंचाने का लक्ष्य

Gaya News : इंडियन डेंटल एसोसिएशन (आइडीए) बिहार स्टेट की तृतीय कार्यकारिणी समिति की बैठक व सीडीइ कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

बोधगया. इंडियन डेंटल एसोसिएशन (आइडीए) बिहार स्टेट की तृतीय कार्यकारिणी समिति की बैठक व सीडीइ कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसकी अध्यक्षता डॉ मंजीत प्रकाश ने की. कार्यक्रम का आयोजन आइडीए ग्रेटर गया शाखा द्वारा किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत बिहार राज्य आइडीए अध्यक्ष डॉ अरविंद खत्री, राज्य सचिव डॉ कुमार मानवेंद्र, मुख्य अतिथि डॉ रामेश्वर प्रसाद, आइडीए ग्रेटर गया अध्यक्ष डॉ मंजीत प्रकाश, सचिव डॉ भवानी शंकर, डॉ उज्ज्वल कुमार, डॉ प्रभात भास्कर, डॉ रवि ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. मंच संचालन डॉ रश्मि ओझा तिवारी व रोहित कुमार ने किया. अतिथियों का स्वागत डॉ निमलिका सिंह, डॉ लवली, डॉ निमिषा कुमारी, डॉ सुप्रिया गुप्ता, डॉ आकांक्षा प्रिया, डॉ शांम्भवी कुमारी व डॉ उज्ज्वला सहाय ने खादा व बुद्ध प्रतिमा भेंट कर किया. गया आइडीए अध्यक्ष डॉ मंजीत प्रकाश ने इस अवसर पर कहा कि बिहार राज्य की तीसरी एक्सक्यूटिव मीटिंग गया में पहली बार आयोजित की जा रही है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों तक दंत रोगों के प्रति जागरूकता और बेहतर चिकित्सा सेवाओं को पहुंचाना है.

सीधे दांत निकालने के बजाय रूट कैनाल ट्रीटमेंट को प्राथमिकता दें

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ विशाल आनंद (सीवान) व डॉ शशांक सिंह (पटना) ने कृत्रिम दांत प्रत्यारोपण की सुरक्षा और इसके दीर्घकालिक लाभों पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि दांत स्वास्थ्य को लेकर लोग अक्सर लापरवाह रहते हैं, जबकि दांतों की सही देखभाल से बड़ी बीमारियों से बचा जा सकता है. प्रतिदिन कम से कम दो बार दांतों की सफाई करना और दांतों की नियमित देखभाल अत्यंत आवश्यक है. अगर किसी को दांतों में परेशानी होती है तो सीधे दांत निकालने के बजाय रूट कैनाल ट्रीटमेंट को प्राथमिकता देनी चाहिए. क्योंकि दांत निकालने से शरीर में अन्य बीमारियां हो सकती हैं, जैसे गैस, कब्ज, कान, सिर, गला, छाती और कमर में दर्द. कृत्रिम दांत प्रत्यारोपण से इन समस्याओं से बचाव किया जा सकता है. उन्होंने यह भी बताया कि कृत्रिम दांत प्रत्यारोपण को महंगा मानने की गलत धारणा को दूर करने की आवश्यकता है, क्योंकि स्वास्थ्य की दृष्टि से यह अत्यंत महत्वपूर्ण है.

वरिष्ठ दंत चिकित्सक डॉ रामेश्वर प्रसाद को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड

आइडीए बिहार राज्य के अध्यक्ष व सचिव ने आश्वासन दिया कि यह उपचार बिहार में सस्ता और सुलभ बनाने के लिए आइडीए के साथ प्रयासरत हैं ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें. इस मौके पर वरिष्ठ दंत चिकित्सक डॉ रामेश्वर प्रसाद को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में बिहार के 38 जिलों से आइडीए के सदस्य और अतिथि उपस्थित हुए. साथ ही, बिहार सरकार द्वारा राज्य के सभी जिलों में 770 डेंटिस्ट को सरकारी सेवा का अवसर प्रदान करने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया गया. इस मौके पर डॉ संजीत प्रकाश, डॉ अमिताभ भदानी, डॉ राजेश कुमार सिंह, डॉ अंकित भदानी, डॉ विजेंद्र कुमार, डॉ सुजीत कुमार व आइडीए ग्रेटर गया के सभी सदस्य उपस्थित रहे. इस कार्यक्रम के लिए आइडीए ग्रेटर गया के सभी सदस्यों को धन्यवाद और बधाई दी गयी. कार्यक्रम में शामिल सभी दंत चिकित्सकों ने इस अवसर को यादगार बनाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें