13.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News : जिले के सभी राइस मिलों की हुई जांच, पूरे दिन बनी रही गहमागहमी

Gaya News : जिले में सरकारी स्तर पर 15 नवंबर से धान की खरीदारी शुरू है. धान की खरीदारी के क्रम में धान की मिलिंग प्रारंभ करने व केंद्र सरकार के द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप सुनिश्चित करने को लेकर तैयारी जारी है.

गया. जिले में सरकारी स्तर पर 15 नवंबर से धान की खरीदारी शुरू है. धान की खरीदारी के क्रम में धान की मिलिंग प्रारंभ करने व केंद्र सरकार के द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप सुनिश्चित करने हेतु योग्य मिलों का जिला टास्क फोर्स के माध्यम से चयन व सहकारी अभिकरणों के साथ उनकी संबंद्धता ससमय सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है. इस बाबत गुरुवार को डीएम डॉ त्यागराजन के आदेश पर जिले के विभिन्न प्रखंडों में क्रियान्वित राइस मिलों के वास्तविक मिलिंग क्षमता, भंडारण का भौतिक सत्यापन, पर्यवेक्षण व अनुश्रवण करवाने के लिए जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारियों से जांच करायी गयी. इससे पूरे दिन राइस मिलरों के बीच गहमागहमी का माहौल बना रहा. इस दौरान टनकुप्पा स्थित ढिबर पैक्स राइस मिल की जांच वरीय उप समाहर्ता अंशु कुमारी ने किया. वहीं, बोधगया के कोशिला टोला काबरबिगहा स्थित शिवम राइस मिल की जांच वरीय उप समाहर्ता राजीव रंजन, वजीरगंज इलाके में स्थित एसएस किसान राइस मिल अरओ व शारदा राइस मिल, कनेरडीह, वजीरगंज व नवादा पैक्स राइस मिल, सकरदास नवादा की जांच भूमि सुधार उप समाहर्ता सदर दिलीप कुमार ध्वज, बांकेबाजार के बलथरवा स्थित वैभवी एग्रोटेक राइस मिल की जांच अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शेरघाटी प्रभाकर कुमार, आमस के शेखबिगहा स्थित साक्षी राइस मिल की जांच भूमि सुधार उप समाहर्ता शेरघाटी रंजीत कुमार रंजन, गुरारू के बरमा गांव के पास स्थित नीलम एग्रो फूड प्रोडक्ट प्राइवेट की जांच अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी टिकारी विश्वजीत कुमार ने किया.

जियो टैंगिग कर फोटोग्राफी के साथ करायी गयी जांच

इधर, डीएम डॉ त्यागराजन ने बताया है कि जांच करने के दौरान जियो टैंगिंग कर फोटोग्राफी भी करायी गयी है. साथ ही राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक को निर्देश दिया गया है कि राइस मिल की जांच हेतु गठित जांच दल से संबंधित पदाधिकारियों द्वारा समर्पित जांच प्रतिवेदन संकलित करते हुए जिला मुख्यालय में रिपोर्ट जमा करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें