Gaya News : बोधगया में इंटरनेशनल त्रिपिटक चैंटिंग में शामिल होंगे अमेरिका के राजदूत
Gaya News : तथागता बुद्ध की ज्ञानस्थली महाबोधि मंदिर परिसर में सोमवार से 19वां इंटरनेशनल त्रिपिटक चैंटिंग समारोह शुरू होगा.
बोधगया. तथागता बुद्ध की ज्ञानस्थली महाबोधि मंदिर परिसर में सोमवार से 19वां इंटरनेशनल त्रिपिटक चैंटिंग समारोह शुरू होगा. इसके उद्घाटन समारोह में यूएस के राजदूत इरिक एम गारसेट्टी शामिल होंगे. अमेरिका के राजदूत सोमवार की सुबह 11:45 बजे कोलकाता के रास्ते गया एयरपोर्ट आयेंगे व यहां से महाबोधि मंदिर में आयोजित समारोह में शामिल होंगे. इसके बाद तीन दिसंबर को वह गया एयरपोर्ट के रास्ते दोपहर 12:15 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जायेंगे. लाइट ऑफ बुद्धाधर्मा फाउंडेशन इंटरनेशनल द्वारा व इंटरनेशनल त्रिपिटक चैंटिंग काउंसिल के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम का समापन 13 दिसंबर को होगा, पर बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर 12 दिसंबर को बोधगया आयेंगे व महाबोधि मंदिर में आयोजित त्रिपिटक चैंटिंग समारोह के समापन समारोह में शामिल होंगे.
विभिन्न संस्कृतियों का होगा समागम
विश्व शांति के निमित्त महाबोधि मंदिर में आयोजित होने वाली त्रिपिटक चैंटिंग में दक्षिण-पूर्व एशिया के 10 से ज्यादा देशों के बौद्ध भिक्षु, भिक्षुणी व श्रद्धालु शामिल होंगे. यह सभी मंदिर परिसर में अलग-अलग खेमे में बंट कर बैंठेंगे, पर तथागत बुद्ध के उपदेश, जिसे त्रिपिटक के नाम से जाना जाता है, उसका पाठ पालि भाषा में करेंगे. उनके उच्चारण से निकलने वाले शब्द पालि में होगा. त्रिपिटक चैंटिंग के दौरान मंदिर परिसर का माहौल काफी आकर्षक व दर्शनीय होता है. सुबह से शाम तक सभी चैंटिंग करेंगे व शाम को किसी बौद्ध विद्वान द्वारा बोधिवृक्ष के नीचे धम्मोपदेश दिया जायेगा. गौरतलब है कि दो दिसंबर को चैंटिंग के उद्घाटन समारोह में शामिल होने वाले विभिन्न देशों यथा, श्रीलंका, थाइलैंड, म्यांमार, लाओस, कंबोडिया, वियतनाम, भारत, इंडोनेशिया व अन्य देशों के भिक्षु-भिक्षुणियों व श्रद्धालुओं द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी. यह 80 फुट बुद्ध मूर्ति से कालचक्र मैदान तक आयोजित होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है