Gaya News : मैगरा एपीएचसी का भवन तैयार, उद्घाटन का इंतजार
Gaya News : डुमरिया प्रखंड के मैगरा में लोगों के लिए एपीएचसी की नींव रखी गयी थी. अस्पताल की नींव रखने के बाद भवन बनकर तैयार हो गया है.
डुमरिया. डुमरिया प्रखंड के मैगरा में लोगों के लिए एपीएचसी की नींव रखी गयी थी. अस्पताल की नींव रखने के बाद भवन बनकर तैयार हो गया है. अब उद्घाटन का इंतजार किया जा रहा है. अभी अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र किराये के मकान में चलाया जा रहा है. किराये के मकान में जगह की कमी के कारण प्रसव व नसबंदी जैसी सुविधाएं लोगों को नहीं मिल पा रही हैं. करीब एक करोड़ 13 लाख की लागत से अस्पताल बनकर तैयार है, उद्घाटन का इंतजार किया जा रहा है. प्राथमिक स्वास्थ्य विभाग को अभी हैंडओवर नही किया जा सका है. इलाके के लोग इंतजार कर रहे हैं कि कब अस्पताल का उद्घाटन होगा व कब लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी. 20 हजार के करीब आबादी वाले क्षेत्र में कोई भी बेहतर स्वास्थ्य केंद्र नहीं है. छह बिस्तर के इस अस्पताल की बिल्डिंग बनाने पर करीब एक करोड़ 13 लाख रुपये खर्च किये गये. अस्पताल की बिल्डिंग बन कर तैयार भी हो चुकी है. मामूली कुछ काम बाकी रह गये हैं. तीन से चार माह से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी सरकार व स्वास्थ्य विभाग ने इसकी तरफ कोई ध्यान नहीं दिया है. हालांकि अस्पताल के आगे गड्ढे को भरा नही जा सका है. गड्ढा नहीं भरे जाने से बरसात के दिनों में पानी भरने से यह तालाब का रूप ले सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है