Gaya News : सीयूएसबी में पीजी में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू

Gaya News : सीयूएसबी द्वारा एनटीए (राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी) द्वारा आयोजित सीयूइटी-पीजी-2025 के माध्यम से शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए 28 स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 10:50 PM
an image

गया. सीयूएसबी द्वारा एनटीए (राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी) द्वारा आयोजित सीयूइटी-पीजी-2025 के माध्यम से शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए 28 स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. सीयूएसबी के कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह ने आवेदन प्रक्रिया शुरू होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि विश्वविद्यालय ने एलएलएम (एक वर्षीय) पाठ्यक्रम में इस वर्ष से प्रवेश के लिए सीटों की संख्या को 38 सीटों से बढ़ाकर 50 कर दिया है. कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय की अच्छी रैंकिंग व पर्याप्त बुनियादी ढांचे के कारण हाल के वर्षों में एलएलएम पाठ्यक्रम की मांग को देखते हुए प्रवेश क्षमता में वृद्धि की गयी है. पीआरओ मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि परीक्षा नियंत्रक (सीओइ) डॉ शांतिगोपाल पाइन ने सीयूएसबी की वेबसाइट www.cusb.ac.in पर इस संबंध में नोटिस जारी किया है. पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले उम्मीदवार एक फरवरी को या उससे पहले https://cuetpg.ntaonline.in/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

28 स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में होगा दाखिला

परीक्षा नियंत्रक डॉ शांतिगोपाल पाइन ने बताया कि विश्वविद्यालय ने 28 स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में कुल 1158 सीटों पर प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किया हैं. अकादमिक सत्र 2025-26 के लिए पाठ्यक्रमों एवं सीट के तहत एमएससी बायोटेक्नोलॉजी (35), एमएससी बायोइनफॉर्मेटिक्स (45), एमएससी एनवायर्नमेंटल साइंस (45), एमएससी लाइफ साइंस (45), एमएससी जियोलॉजी (45), एमए/एमएससी जियोग्राफी (45), एलएलएम (50), एमए/ एमएससी मैथमेटिक्स (45), एमएससी स्टैटिस्टिक्स (45), मास्टर इन डाटा साइंस एंड एप्लाइड स्टैटिस्टिक्स (45), एमएससी कंप्यूटर साइंस (45), एमएससी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (45), एमएससी फिजिक्स (45), एमएससी केमिस्ट्री (45), एम फार्मा (फार्मास्यूटिक्स – 15), एम फार्मा (फार्माकोलॉजी -15), एमकॉम (45), एमए जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन, एमए / एमएससी साइकोलॉजी (45), एमए सोशियोलॉजी (45), एमएसडब्ल्यू (45), एमए इकोनॉमिक्स (45), एमए पोलिटिकल साइंस एंड इंटरनेशनल रिलेशन्स (45), एमए हिस्ट्री (45), एमए इंग्लिश (45), एमए हिंदी (45), एमएड (63) तथा एमपीएड (40).

13 मार्च से 31 मार्च के बीच आयोजित की जायेगी परीक्षा

डिप्टी रजिस्ट्रार अकादमिक और परीक्षा कुमार कौशल ने कहा कि सीयूएसबी में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवारों को https://cuetpg.ntaonline.in/ पोर्टल के माध्यम से खुद को पंजीकृत करना आवश्यक है. वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि एक फरवरी (रात 11:50 बजे तक) है तथा परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि दो फरवरी की (रात 11:50 बजे तक) तक है. तीन से पांच फरवरी के दौरान वेबसाइट पर आवेदन पत्र के विवरण में सुधार किया जा सकता है. वहीं, 90 मिनट की ऑनलाइन (सीबीटी) परीक्षा 13 मार्च से 31 मार्च के बीच पूरे देश में और एनटीए द्वारा निर्धारित विदेशों में केंद्रों पर आयोजित की जायेगी.

विशेष जानकारी के लिए करें संपर्क

इच्छुक अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे सीयूएसबी में प्रवेश के बारे में नवीनतम जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट देखते रहें. किसी भी सहायता के लिए अभ्यर्थी admission@cusb.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं या 0631 – 2229514, 2229518, 9472979367 पर कॉल भी कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version