Loading election data...

Gaya News : वोट के लिए नोट बांटने के आरोप में राजद का पंचायत अध्यक्ष गिरफ्तार

Gaya News : मंगलवार अहले सुबह बेलागंज विधानसभा क्षेत्र के मेन थाना अंतर्गत कोइरीबिगहा गांव में कुछ राजद कार्यकर्ताओं को गांववालों ने वोट के बदले पैसे बांटने के आरोप में पकड़ लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2024 10:49 PM

बेलागंज (गया). मंगलवार अहले सुबह बेलागंज विधानसभा क्षेत्र के मेन थाना अंतर्गत कोइरीबिगहा गांव में कुछ राजद कार्यकर्ताओं को गांववालों ने वोट के बदले पैसे बांटने के आरोप में पकड़ लिया. हालांकि दो भाग गये और एक को लोगों ने पुलिस को सौंप दिया. पकड़ा गया व्यक्ति राजद का कोरमथु पंचायत अध्यक्ष गोविंद यादव बताया जाता है. पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया. उसके पास से दो-दो सौ रुपये के नोट से भरे 20 लिफाफे जब्त किये गये हैं. मेन थानाध्यक्ष आलोक रंजन ने बताया कि उक्त व्यक्ति के पास से चार हजार रुपये नगद मिले हैं. इलेक्शन मजिस्ट्रेट को इसकी जानकारी दी गयी है. एसएसपी आशीष भारती ने भी पाई बिगहा थाना क्षेत्र में जायजा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version