Gaya News : अवैध तरीके से टिकट काटने के आरोप में गिरफ्तार
Gaya News : आरपीएफ की टीम ने शनिवार की सुबह अवैध तरीके से इ-टिकट बनानेवाले युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक की पहचान कोडरमा के वार्ड नंबर आठ के रहनेवाले चंद्र कुमार के रूप में की गयी है.
गया. आरपीएफ की टीम ने शनिवार की सुबह अवैध तरीके से इ-टिकट बनानेवाले युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक की पहचान कोडरमा के वार्ड नंबर आठ के रहनेवाले चंद्र कुमार के रूप में की गयी है. उसके पास से 22 हजार 999 रुपये के 15 टिकट बरामद किया गया है. इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि ट्रेनों को सुरक्षित पास कराने को लेकर एक अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान रेलवे लाइन के किनारे एक युवक को देखा गया. युवक से पूछताछ की गयी तो उसके मोबाइल से अलग-अलग नाम से टिकट कटा हुआ पाया गया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार किया लिया. उक्त अभियान में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट कोडरमा के प्रधान आरक्षी अजय कुमार सिंह, आरक्षी जितेंद्र कुमार, आरक्षी धीरज कुमार सहित अन्य जवान शामिल थे. युवक के खिलाफ रेल थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है