16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News : गया स्टेशन पर 123 बोतल विदेशी शराब के साथ युवक गिरफ्तार

Gaya News : रपीएफ व रेल पुलिस की टीम ने सोमवार की देर रात गया रेलवे स्टेशन स्थित फुट ओवरब्रिज के पास अलग-अलग ब्रांड की शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है.

गया. आरपीएफ व रेल पुलिस की टीम ने सोमवार की देर रात गया रेलवे स्टेशन स्थित फुट ओवरब्रिज के पास अलग-अलग ब्रांड की शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार युवक की पहचान चंदौती थाना क्षेत्र के कुजापी के रहनेवाले मनीष कुमार के रूप में की गयी है. इस संबंध में आरपीएफ सीनियर कमांडेंट जेथिन बी राज ने बताया कि आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश के नेतृत्व में एक विशेष अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान एक युवक को तेजी से भागते हुए देखा गया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक के पास से 123 बोतल विदेशी शराब व टेट्रा पैक बरामद किया. गिरफ्तार युवक ने बताया कि वह गया रेलवे स्टेशन नंदनकानन एक्सप्रेस ट्रेन से आया था. वह शराब उत्तर प्रदेश में खरीदा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें