Gaya News : 50 हजार रुपये का इनामी आरोपित हरियाणा से हुआ गिरफ्तार
Gaya News : एसटीएफ व इमामगंज थाने की पुलिस ने 50 हजार रुपये के इनामी आरोपित सोनू कुमार को हरियाणा के सिरसा इलाके में स्थित एक घर में छापेमारी कर गिरफ्तार किया है.
इमामगंज. एसटीएफ व इमामगंज थाने की पुलिस ने 50 हजार रुपये के इनामी आरोपित सोनू कुमार को हरियाणा के सिरसा इलाके में स्थित एक घर में छापेमारी कर गिरफ्तार किया है. साथ ही उसके घर से एक बच्चे के साथ एक युवती को भी बरामद किया. गया लाकर बरामद युवती का मेडिकल टेस्ट व कोर्ट में धारा 164 के तहत बयान दर्ज करा कर युवती को परिजनों को सौंप दिया गया. इस संबंध में मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इमामगंज डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि 24 मार्च 2022 को एक नाबालिग युवती के अपहरण के मामले को लेकर कोर्ट के आदेश पर 22 मई 2022 को इमामगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इस मामले में इमामगंज थाना क्षेत्र के बहेरा गांव के रहनेवाले सोनू कुमार व उसके पिता नारायण प्रसाद व मां प्रतिमा देवी को नामजद आरोपित बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. पुलिस की पकड़ से लगातार फरार रहने के कारण इस मामले में आरोपित सोनू कुमार पर मुख्यालय के द्वारा 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. इसकी गिरफ्तारी को लेकर एसटीएफ को लगाया गया. छानबीन में एसटीएफ को जानकारी मिली कि सोनू उस नाबालिग युवती के साथ शादी कर चुका है और हरियाणा के सिरसा इलाके में रह रहा है. इसी सूचना पर एसटीएफ व इमामगंज थाने की पुलिस ने हरियाणा में छापेमारी कर अपहृत नाबालिग युवती के साथ आरोपित युवक सोनू को गिरफ्तार किया. डीएसपी ने बताया कि उस युवती से शादी करने के बाद उस दंपती को एक बच्चा भी है. इस कांड में आगे की कार्रवाई की जा रही है. इस कांड में सफल उद्भेदन में महत्वपूर्ण भूमिका निभानेवाले पुलिसकर्मी इमामगंज थानाध्यक्ष अमित कुमार, एसआइ चंदन कुमार, थाना रिजर्व गार्ड के सशस्त्र बल के सिपाही थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है