Gaya News : वाहन चेकिंग के दौरान युवकों की पिटाई के मामले में एएसआइ निलंबित
Gaya News : थाना क्षेत्र के रोरीडीह गांव के समीप दोमुहान के पास पिछले 25 सितंबर को अभद्र व्यवहार व मारपीट करने के मामले में एक पुलिस पदाधिकारी सहित एक कर्मी को निलंबित कर दिया गया है.
बांकेबाजार. थाना क्षेत्र के रोरीडीह गांव के समीप दोमुहान के पास पिछले 25 सितंबर को बांकेबाजार थाने में तैनात एएसआइ अमित कुमार व पुलिस कर्मी द्वारा एक व्यक्ति के साथ अभद्र व्यवहार व मारपीट करने के मामले में एसएसपी आशीष भारती द्वारा एक पुलिस पदाधिकारी सहित एक कर्मी को निलंबित कर दिया गया है. वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा इस कार्रवाई से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. 25 सितंबर को हुई घटना की सूचना प्राप्त होने के बाद वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त सूचना को काफी गंभीरता से लिया गया. इस मामले की जांच के लिए सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह को जांच के लिए निर्देशित किया गया. इस मामले में जांचोपरांत पुलिस पदाधिकारी व कर्मी को गलत आचरण व अनुशासनहीनता के लिए दोषी पाया गया है. इसके तहत उक्त आरोप में एएसआइ अमित कुमार व सिपाही रवि कुमार राय को वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. जानकारी देते चलें कि रोरीडीह के समीप पिछले 25 सितंबर को वाहन चेकिंग के दौरान बांकेबाजार पुलिस द्वारा दो युवकों के साथ मारपीट एवं अभद्र व्यवहार किया गया था. पीड़ित युवकों की पहचान हरणकेल गांव के पंकज कुमार एवं अनुराग कुमार के रूप में की गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है