Loading election data...

Gaya News : 50 हजार के इनामी आरिफ खान के घर कुर्की-जब्ती, बुलडोजर से कार्रवाई

Gaya News : 24 जुलाई 2024 को शेरघाटी कोर्ट में पेशी के लिए आये कुख्यात बदमाश फोटू खां पर फायरिंग के आरोपित पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2024 11:14 PM
an image

शेरघाटी. 24 जुलाई 2024 को शेरघाटी कोर्ट में पेशी के लिए आये कुख्यात बदमाश फोटू खां पर फायरिंग के आरोपित व आमस थाना कांड संख्या 233/24 और 330/21 व औरंगाबाद मुफस्सिल थाना कांड संख्या 139/24 में नामजद इनामी अपराधी आरिफ खान के घर पर बुधवार को आमस व औरंगाबाद जिले के मुफस्सिल थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से कुर्की जब्ती की कार्रवाई की. न्यायालय के आदेश पर 50 हजार के इनामी बदमाश आरिफ खान के घर पर पुलिस ने कुर्की जब्ती की. इस दौरान पुलिस ने बुलडोजर की मदद ली. उल्लेखनीय है कि शेरघाटी कोर्ट में पेशी के लिए आये कुख्यात बदमाश फोटू खान पर सात-आठ की संख्या में रहे बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की थी. इस घटना में फोटू खान बाल-बाल बचा था, जबकि फायरिंग के बाद बदमाश वहां से भाग निकले थे. इसमें दो बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया था. गोलीकांड में शामिल तीन बदमाशों को बंगाल पुलिस ने गिरफ्तार किया था. जिन्हें आमस थाने की पुलिस ने रिमांड पर लेकर पूछताछ भी की थी. जबकि आरिफ फरार चल रहा है, उसे पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस ने उस पर 50 हजार का इनाम भी रखा है. बता दें कि इस मामले में पुलिस ने छह बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version