Gaya News : 20 राउंड फायरिंग के बाद भागे हमलावर, भोलू ने खुद दी पुलिस को सूचना

Gaya News : पटना-डोभी फोरलेन पर इंग्लिश गांव के पास सोमवार की देर रात कार से गुजर रहे आमस थाना क्षेत्र के हेमजापुर गांव के रफन खान उर्फ भोलू खान पर स्काॅर्पियो सवार हथियारबंद अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 29, 2024 7:31 PM

गया. पटना-डोभी फोरलेन पर इंग्लिश गांव के पास सोमवार की देर रात कार से गुजर रहे आमस थाना क्षेत्र के हेमजापुर गांव के रफन खान उर्फ भोलू खान पर स्काॅर्पियो सवार हथियारबंद अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. अचानक ओवरटेक कर अपराधियों के द्वारा किये गये हमले के बीच भोलू खान ने जैसे-तैसे खुद को बचाया व पुलिस को सूचना दी. मौके पर करीब 20 राउंड फायरिंग करने के बाद सभी हमलावर स्काॅर्पियो से भाग निकले. चिकित्सकों ने घायल भोलू खान की गंभीर स्थिति देख पीएमसीएच रेफर कर दिया. मंगलवार को करीब आठ बजे घायल भोलू खान को लेकर उनके परिजन पीएमसीएच पहुंचे. साथ में उसकी सुरक्षा को लेकर चंदौती थाने की पुलिस भी वहां पहुंची. शाम में भोलू की बहन ने बताया कि अब तक घायल भोलू का ऑपरेशन नहीं हो सका है और गोलियां उसके शरीर में ही फंसी हैं. जानकारी के अनुसार, भोलू खान शेरघाटी अनुमंडल के आमस थाना क्षेत्र के हेमजापुर का रहनेवाला कुख्यात फोटू खान के भाई का साला है.

घटनास्थल से बरामद किये गये 14 खोखे, कार में फंसी थीं पांच गोलियां

इधर, इस घटना को एसएसपी आशीष भारती ने गंभीरता से लिया है और इस मामले की छानबीन को लेकर एएसपी अनवर जावेद अंसारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया. इसमें डीएसपी विधि-व्यवस्था रवि प्रकाश सिंह व चंदौती थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह सहित चंदौती थाने के दो दारोगा और टेक्निकल सेल के पुलिस पदाधिकारियों को शामिल किया गया है. घटनास्थल पर पहुंची विशेष टीम ने 14 खोखे बरामद किया है. साथ ही कार में विभिन्न स्थानों पर फंसी पांच गोलियां भी जब्त की हैं. घटनास्थल पर पहुंची एफएसएल की टीम ने वहां से नमूना एकत्रित किया है. साथ ही फायरिंग से क्षतिग्रस्त कार को जब्त कर चंदौती थाना लायी. एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि घटना की सूचना पर डायल 112 की पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया व चार मिनट के अंदर मौके पर पहुंचकर घायल व्यक्ति को इलाज के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेजा. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version