Gaya News : घर के पास खेल रही चार वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास

Gaya News : मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत सनौत पंचायत के एक गांव में शनिवार की शाम घर के समीप खेल रही चार वर्षीय बच्ची को बहला-फुसलाकर खेत में ले जाकर पड़ोसी किशोर द्वारा दुष्कर्म का प्रयास किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 7:15 PM

मानपुर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत सनौत पंचायत के एक गांव में शनिवार की शाम घर के समीप खेल रही चार वर्षीय बच्ची को बहला-फुसलाकर खेत में ले जाकर पड़ोसी किशोर द्वारा दुष्कर्म का प्रयास किया गया. बच्ची के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर कुछ लोग घटना स्थल पर पहुंचे तो आरोपित 14 वर्षीय किशोर भाग खड़ा हुआ. स्थानीय पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नाबालिग किशोर को हिरासत में ले लिया और बच्ची को रविवार को मेडिकल जांच के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया. इधर, थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि बच्ची की मां से मिली लिखित तहरीर के अनुसार प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.उन्होंने बताया कि आरोपित किशोर को हिरासत में लेकर न्यायालय में प्रस्तुत कर उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया. जानकारी अनुसार, पीड़ित बच्ची के परिवार के सदस्य खेत में काम करने चले गये थे. इसी दौरान पास के रहनेवाले किशोर ने घटना को अंजाम देने की कोशिश की. .देर रात तक दोनों परिवार के बीच मामला को सुलझाने का प्रयास किया जा रहा था, अंततः बात सुलह नहीं सकी और मामला थाना तक आ पहुंचा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version