Gaya News : गुरुआ में शौच के लिए जा रही किशोरी के साथ दुष्कर्म का प्रयास
Gaya News : गुरुआ थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार के सुबह करीब सात बजे एक किशोरी के साथ दुष्कर्म के प्रयास की घटना से उस गांव के लोग काफी आक्रोशित हैं. ग्रामीणों ने बताया कि सुबह करीब सात बजे गांव के बधार में आठ वर्ष की किशोरी शौच करने जा रही थी.
गुरुआ. गुरुआ थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार के सुबह करीब सात बजे एक किशोरी के साथ दुष्कर्म के प्रयास की घटना से उस गांव के लोग काफी आक्रोशित हैं. ग्रामीणों ने बताया कि सुबह करीब सात बजे गांव के बधार में आठ वर्ष की किशोरी शौच करने जा रही थी. इसी बीच उसी गांव के एक युवक ने बच्ची को पकड़ लिया व अपने घर में बंद कर लिया. बच्ची के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे व देखा तो नाबालिग बच्ची जिस कमरे में बंद थी, वहां काफी चिल्ला रही थी. इसके बाद ग्रामीणों ने डायल 112 पर फोन कर पुलिस को बुलाकर दरवाजा खोलकर पीड़िता के साथ उस गांव के ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार करवाया. इस दौरान उग्र ग्रामीणों ने आरोपित युवक की जमकर पिटाई भी कर दी. हालांकि, पुलिस दोनों को तुरंत लेकर थाना पहुंच गयी. इस संबंध में थानाध्यक्ष मो सरफराज इमाम ने बताया कि पुलिस आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है