गया. बागेश्वर बाबा उर्फ धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 26 से सितंबर से दो अक्तूबर तक संबोधि रिसोर्ट में भागवत कथा करेंगे. इस दौरान साथ आये शिष्यों का पिंडदान व तर्पण का कर्मकांड भी संपन्न करायेंगे. इस कार्यक्रम की अनुमति के लिए उनके निजी सचिव उपेंद्र कुमार सिंह द्वारा गुरुवार को जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम को आवेदन दिया गया है. श्री सिंह ने बताया कि डीएम द्वारा अभी अनुमति नहीं मिली है. अनुमति मिलने के बाद कार्यक्रम का प्रचार प्रसार किया जायेगा. उन्होंने बताया कि बागेश्वर बाबा के साथ काफी संख्या में उनके शिष्य भी यहां आयेंगे व उनके निर्देशन में अपने पितरों को पिंडदान व तर्पण करेंगे. उन्होंने बताया कि सभी कार्यक्रम संबोधि रिसोर्ट में आयोजित होगा. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि बागेश्वर बाबा के गयाजी आगमन की तिथि में एक दिन का फेर बदल हो सकता है. जबकि उनके यहां से जाने की तिथि दो अक्तूबर निर्धारित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है