Gaya News : बोधगया में बाबा साहेब की आदमकद प्रतिमा का अनावरण
Gaya News : महाबोधि मंदिर से थोड़ी ही दूरी पर समन्वय आश्रम की चहारदीवारी से सटे सब्जी मार्केट के पास बुधवार को बाबा साहब डॉ भीम राव आंबेडकर की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया गया.
बोधगया.
महाबोधि मंदिर से थोड़ी ही दूरी पर समन्वय आश्रम की चहारदीवारी से सटे सब्जी मार्केट के पास बुधवार को बाबा साहब डॉ भीम राव आंबेडकर की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया गया. महाराष्ट्र के बौद्ध श्रद्धालुओं द्वारा स्थापित प्रतिमा का बोधगया के विधायक पूर्व मंत्री कुमार सर्वजीत ने पूजा-अर्चना कर अनावरण किया व इस अवसर पर काफी संख्या में भारतीय बौद्ध भिक्षु व महाराष्ट्र से पहुंचे श्रद्धालुओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज की. अनावरण कार्यक्रम में बौद्ध भिक्षुओं ने सूतपाठ किया व बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया. इस अवसर पर बताया गया कि प्रतिमा की ऊंचाई नौ फुट है व यह पंच धातु से बनाया गया है. इसे महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री की याद में उनकी पत्नी ने श्रद्धालुओं के सहयोग से स्थापित कराया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है