Gaya News : अगले चार महीनों में बदला-बदला नजर आयेगा बाबा बैजूधाम मंदिर परिसर
Gaya News : कई दशकों से विख्यात बाबा बैजूधाम मंदिर के सौंदर्यीकरण व उसके आसपास के कैंपस को सुंदर बनाने को लेकर डीएम डॉ त्यागराजन व डीडीसी नवीन कुमार शनिवार को वहां पहुंचे और वहां मौजूद विधायक विनय कुमार यादव सहित स्थानीय ग्रामीणों के साथ बातचीत करते हुए विचार-विमर्श किया.
गुरुआ. कई दशकों से विख्यात बाबा बैजूधाम मंदिर के सौंदर्यीकरण व उसके आसपास के कैंपस को सुंदर बनाने को लेकर डीएम डॉ त्यागराजन व डीडीसी नवीन कुमार शनिवार को वहां पहुंचे और वहां मौजूद विधायक विनय कुमार यादव सहित स्थानीय ग्रामीणों के साथ बातचीत करते हुए विचार-विमर्श किया. इस दौरान डीएम ने बैजूधाम स्थित पोखरी तालाब व मंदिर के आसपास के कैंपस का निरीक्षण किया. वहां मौजूद विधायक सहित स्थानीय लोगों ने डीएम को बताया कि इस पोखरी तालाब चारों ओर पहाड़ से घिरा हुआ है. लगभग एक से डेढ़ एकड़ के बीच तालाब फैला हुआ है. तालाब की गहराई लगभग 10 फीट है. इसमें वर्तमान समय में सात फीट पानी उपलब्ध है. छठ पर्व के दौरान व सावन माह के दौरान काफी भीड़ यहां श्रद्धालुओं की रहती है. श्रद्धालु बैजनाथ धाम के दर्शन के पश्चात बैजूधाम आते हैं और इसी तालाब के जल से स्नान करते हैं एवं भगवान शिव को जल अर्पित करते हैं. इस तालाब को और अधिक सौंदर्यीकरण के लिए तालाब के किनारे प्लांटेशन की आवश्यकता है. साथ ही आकर्षक लाइट चारों तरफ लगवाने की भी बात कही.
दरियापुर मोड़ से बैजूधाम मंदिर तक जानेवाले रास्ते का होगा चौड़ीकरण
डीएम ने गुरुआ बीडीओ पूजा गहलौत को निर्देश दिया कि आप अपने स्तर से स्थानीय लोगों के साथ विचार विमर्श कर एक कार्य योजना तैयार करें कि इस क्षेत्र एवं विशेष कर इस तालाब को सौंदर्यीकरण बनाने के लिए क्या-क्या लोगों की राय या जरूरतें हैं, ताकि इस आधार पर इस तालाब को और विकसित करवाया जा सके. डीएम ने कहा कि दरियापुर मोड़ से बैजूधाम मंदिर तक पहुंच के लिए रास्ता काफी संकीर्ण है. इसे जल्द ही चौड़ीकरण कराया जायेगा. प्रवेश द्वार व निकास द्वार का भी निर्माण कराया जायेगा. डीएम ने बीडीओ को उसी कैंपस में एक बड़ा पार्क का भी निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि इस क्षेत्र में ट्यूबवेल टंकी पेवर ब्लॉक व सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु मंच का निर्माण भी कराया जायेगा. साथ ही छठ घाट का निर्माण भी कराया जायेगा. अगले तीन से चार महीना में इस क्षेत्र का विकास निश्चित तौर पर लोगों को दिखने लगेगा. इसके अलावे बैजूधाम के संयोजक गिरजा शर्मा ने मनरेगा योजना में हो रही लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए डीएम के बीच अपनी बातें रखीं. इस मौके पर बीडीओ पूजा गहलोत, सीओ अतहर जमील, शिक्षा समिति के अध्यक्ष गिरिजा शर्मा, समिति के अध्यक्ष संजय कुमार वर्मा, डॉ राजेंद्र शर्मा,मुखिया अनिल सिह, कार्यकारी अध्यक्ष कविंद्र यादव समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है