Gaya News : जरूरत पड़ी तो बंधुआ रेलवे स्टेशन पर रुकेगी इंटरसिटी एक्सप्रेस

Gaya News : गया धनबाद रेलखंड स्थित बंधुआ रेलवे स्टेशन व रेल परिचालन संबंधित जांच गुरुवार को स्पेशल सैलून से पहुंचे धनबाद डिविजन के डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने की.

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2024 11:03 PM

मानपुर. गया धनबाद रेलखंड स्थित बंधुआ रेलवे स्टेशन व रेल परिचालन संबंधित जांच गुरुवार को स्पेशल सैलून से पहुंचे धनबाद डिविजन के डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने की. इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों की मांग पर अपनी सहमति जताते हुए कहा कि यात्रियों की सुगमता को ध्यान में रख कर अगर जरूरत पड़ी, तो बंधुआ रेलवे स्टेशन पर इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव किया जायेगा. उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशन का समुचित विकास कार्य तेजी से चल रहा है, जल्द मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो जायेंगी. डीआरएम ने मानपुर व पैमार को जानेवाले ट्रैक की जांच की और रेल पटरी चेंजिंग प्वाइंट की सघन तकनीकी जांच की. उन्होंने बताया कि छोटी-छोटी तकनीकी गलती को समय रहते सुधार कर लेना चाहिए, ताकि कोई बड़ा हादसा नहीं हो. इधर प्वाइंट नंबर 51 ए एवं प्वाइंट नंबर 53 बी का पटरी चेंजिंग कर उसके तकनीकी बिंदुओं को पूरी तरह समझा. उन्होंने बताया कि वह मुख्य रूप से जीएम क्षत्रसाल सिंह के आगमन पर उनके स्वागत में आये हैं. इस मौके पर रेलवे विभाग के तकनीकी अधिकारी, कर्मचारी समेत स्टेशन प्रबंधक मोहमद कमर न्याज के अलावा अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version