Gaya News : पटना पुलिस पहुंची शेरघाटी, बांकेबाजार सीओ के कुक को किया गिरफ्तार

Gaya News : बांकेबाजार के सीओ के कुक को स्थानीय पुलिस के सहयोग से पटना पुलिस ने शेरघाटी शहर के गोला बाजार के बसंत बाग स्थित उनके किराये के घर से गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2025 9:00 PM

शेरघाटी. बांकेबाजार के सीओ के कुक को स्थानीय पुलिस के सहयोग से पटना पुलिस ने शेरघाटी शहर के गोला बाजार के बसंत बाग स्थित उनके किराये के घर से गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, पुलिस के हत्थे चढ़ा रोहित श्रीवास्तव उर्फ सोनू पश्चिम चंपारण का रहनेवाला है. वह काफी दिनों से बांकेबाजार व शेरघाटी के प्रभारी सीओ विक्रम कुमार सिंह के साथ रह रहा था. इसके विरुद्ध दहेज अधिनियम एक्ट, धोखाधड़ी सहित विभिन्न मामलों में मुकदमा दर्ज है. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि एक पुराने मुकदमे में अंचलाधिकारी के कुक को पुलिस गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी है. उन्होंने इससे अधिक कुछ भी बताने से साफ इनकार कर दिया. इधर सीओ विक्रम कुमार सिंह ने बताया कि सोनू उनके यहां कुक का काम करता है. उस पर मुकदमा दर्ज था और वह बेल पर था. उसका बेल टूट गया था. इसी वजह से पुलिस उसे लेकर गयी है. उन्होंने बताया कि 2019 में मेरे परिवारवालों के साथ कुक सोनू के खिलाफ दहेज अधिनियम एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया था. उनकी शादी की बात चल रही थी. रिंग सेरेमनी की रस्म भी पूरी हो चुकी था. इसी दौरान उनके घर में हादसा हो गया था. जिसकी वजह से शादी को कुछ समय के लिए टालनी पड़ी थी. शादी का समय आगे बढ़ाये जाने को लेकर लड़कीवालों ने दहेज अधिनियम एक्ट में मुकदमा दर्ज कर दिया था. लड़की वालों के द्वारा लगाया गया सारा आरोप बेबुनियाद और मनगढ़ंत है. उन्होंने कहा कि मामला न्यायालय में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version