Gaya News : बीइओ ने किया स्कूल का निरीक्षण, बच्चों को किया सम्मानित
Gaya News : प्राथमिक विद्यालय जयनंदन बिगहा टिकारी का प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया.
टिकारी. प्राथमिक विद्यालय जयनंदन बिगहा टिकारी का प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी टेकारी के द्वारा सभी वर्ग कक्ष में जाकर पठन-पाठन की समीक्षा के बाद सभी वर्ग कक्ष से प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्राओं को बैग, पेंसिल, कलम व कॉपी देकर सम्मानित किया. अंत में सभी छात्राओं को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा संबोधन किया गया.इसमें कहा गया कि बिहार के सरकारी स्कूल भी निजी विद्यालय से कम नहीं हैं. उन्होंने प्राथमिक विद्यालय जयनंदन बिगहा के सभी छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन की प्रशंसा की. यहां के प्रभारी प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार व सभी सहयोगी शिक्षक गण को इस तरह की व्यवस्था करने के लिए धन्यवाद दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है