गया. आरपीएफ व रेल पुलिस की टीम ने शुक्रवार को गया रेलवे स्टेशन स्थित एक नंबर प्लेटफॉर्म के फुट ओवरब्रिज के पास से विदेशी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक की पहचान भागलपुर के अकबरनगर थाना क्षेत्र के रहनेवाने राना कुमार के रूप में की गयी है. इसके पास से 24 बोतल विदेशी शराब जब्त की गयी है. इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि चेकिंग अभियान के दौरान विदेशी शराब के साथ युवक को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार युवक के खिलाफ रेल थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है