Gaya News : तपोवन महोत्सव में गायिका भव्या पंडित के सुरों से गुजेंगी वादियां

Gaya News : प्रखंड क्षेत्र में स्थित ऐतिहासिक स्थल तपोवन में 14 जनवरी को होनेवाले एक दिवसीय महोत्सव व तीन दिवसीय मेला को लेकर जोरों की तैयारी में पदाधिकारी व मुखिया प्रतिनिधि जुटे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 10:47 PM

मोहड़ा. प्रखंड क्षेत्र में स्थित ऐतिहासिक स्थल तपोवन में 14 जनवरी को होनेवाले एक दिवसीय महोत्सव व तीन दिवसीय मेला को लेकर जोरों की तैयारी में पदाधिकारी व मुखिया प्रतिनिधि जुटे हैं. इसकी जानकारी देते हुए नीमचक बथानी एसडीओ गोपाल कुमार ने बताया कि तपोवन महोत्सव में गायिका भव्या पंडित के स्वर से तपोवन के वादियां गूंजेगी. मेला में झूला के साथ सैकड़ों दुकानदार बाहर से आकर दुकान खोलेंगे. श्रद्धालुओं की हर समस्या पर पैनी नजर रखी जायेगी. तपोवन स्थल पर लगे स्ट्रीट लाइट की भी मरम्मत करवा दी गयी है. साथ ही पेयजल, हो या शौचालय, हर सुविधा महोत्सव में होगी. वाहन पार्किंग, स्वास्थ्य टीम आपातकालीन सुविधा को लेकर एंबुलेंस वाहन भी तैनात रहेगा. इस मौके पर डीएसपी प्रकाश कुमार, बीडीओ मुकेश कुमार यादव व सीओ राकेश रंजन के साथ मुखिया प्रतिनिधि उपस्थित थे.

महोत्सव का उद्घाटन करेंगे केंद्रीय मंत्री

तपोवन महोत्सव का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग जीतन राम मांझी करेंगे. वहीं, इसकी अध्यक्षता प्रभारी मंत्री सह उद्योग एवं पर्यटन विभाग नीतीश मिश्रा करेंगे. इस मौके पर सभापति बिहार विधान परिषद अवधेशनारायण सिंह, सहकारिता व पर्यावरण मंत्री डॉ प्रेम कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, आपदा प्रबंधन व लघु जल संसाधन मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन, जहानाबाद सांसद जहानाबाद डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव व औरंगाबाद सांसद अभय कुमार कुशवाहा सहित जिले के सभी विधायक व विधान पार्षद व वरीय अधिकारी मौजूद रहेंगे. सुबह 11:00 बजे से कार्यक्रम शुरू होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version