Gaya News : भूटान के राज परिवार के सदस्यों ने महाबोधि मंदिर में की पूजा-अर्चना
Gaya News : भूटान के राजकुमार ग्यात्सव जिग्मे दोरजी वांगचुक ने 11 सदस्यीय परिवार के साथ बुधवार को महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना की.
बोधगया. भूटान के राजकुमार ग्यात्सव जिग्मे दोरजी वांगचुक अपनी बहन आशी यूफेलमा चोडेन बांगचुक, भाई जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक सहित 11 सदस्यीय परिवार के साथ बुधवार को महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना की. यह सभी मंगलवार की शाम को ही बोधगया पहुंच गये थे. महाबोधि मंदिर के गर्भगृह में पूजा-अर्चना कर भगवान बुद्ध के समक्ष दूध, चावल, फूल के साथ चीवर अर्पित किया. इसके बाद पवित्र बोधिवृक्ष को नमन कर सभी ने कुछ देर तक साधना भी की. मंदिर परिसर को देखा व इस दौरान मुख्य भिक्षु भिक्खु चालिंदा, भिक्खु डॉ दीनानंद, भिक्खु डॉ मनोज ने पूजा-अर्चना करायी. मंदिर प्रबंधन समिति की ओर से सचिव डॉ महाश्वेता महारथी ने इनका स्वागत किया व बोधिपत्ता के साथ मेमेंटो व बीटीएमसी द्वारा प्रकाशित प्रज्ना भेंट की. इस मौके पर भूटान के राजकुमार ने कहा कि उनके बड़े भाई भी यहां आ चुके हैं व भारत और भूटान की दोस्ती काफी पुरानी है. उन्होंने कहा कि धार्मिक दृष्टिकोषण से भी भारत व भूटान की दोस्ती काफी गहराइयों तक है. अब भूटान राज परिवार गुरुवार को सारनाथ की यात्रा करेगा व शुक्रवार को राजगीर व नालंदा का भ्रमण कर वापस बोधगया लौट आयेंगे. इसके बाद शनिवार को गया एयरपोर्ट के रास्ते भूटान एयरलाइंस के विमान से प्रस्थान कर जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है