Gaya News : खिजरसराय प्रखंड के सतामस गांव में चार घरों में भीषण चोरी

Gaya News : सतामस गांव में सोमवार की देर रात चोरों ने गिरोह ने चार बंद घरों में भीषण चोरी की. चोरों ने सतामस गांव के रहनेवाले रवींद्र कुमार प्रियदर्शी, शिवकुमार सिंह, भगवान प्रसाद व सरपंच गुड्डू राम के घरों को निशाना बनाया और ताला तोड़कर चोरी की.

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2025 6:32 PM

खिजरसराय. सतामस गांव में सोमवार की देर रात चोरों ने गिरोह ने चार बंद घरों में भीषण चोरी की. चोरों ने सतामस गांव के रहनेवाले रवींद्र कुमार प्रियदर्शी, शिवकुमार सिंह, भगवान प्रसाद व सरपंच गुड्डू राम के घरों को निशाना बनाया और ताला तोड़कर चोरी की. इस घटना की जानकारी गांववालों को मंगलवार की सुबह लोगों को तब हुई, जब सुबह सोकर उठे. घटना की सूचना पाते ही महकार थाने की पुलिस ने वहां पहुंची और जिला मुख्यालय से डॉग स्क्वाड को बुलाया. साथ ही एफएसएल की टीम को भी इसकी सूचना दी गयी. इस घटना के बाबत महकार थाने की दारोगा साक्षी ने बताया कि मामले की छानबीन की जांच जा रही है. अभी पीड़ित पक्ष का आवेदन नहीं मिला है.

लगातार हो रहीं घटनाएं

ठंड का मौसम आते ही चोरी की घटनाओं में वृद्धि हो रही है. इस बार सबसे बड़ी दीगर बात है कि चोरों द्वारा लगातार बंद घरों को निशाना बनाया जा रहा है. दिन भर रेकी और रात में घटना को अंजाम दिया जा रहा है. चोरी की लगातार घट रही घटनाओं से आम जनमानस अपनी सुरक्षा के प्रति चिंतित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version