Gaya News : बिहार की टीम दो मैच जीत अगले राउंड में पहुंची

Gaya News : बोधगया के कालचक्र मैदान में आयोजित 43वीं सब जूनियर राष्ट्रीय शूटिंग बॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन यानी शनिवार को बिहार बालिका व बालक टीमों ने दो मैच जीतकर अगले राउंड में प्रवेश किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2024 9:46 PM

बोधगया. बोधगया के कालचक्र मैदान में आयोजित 43वीं सब जूनियर राष्ट्रीय शूटिंग बॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन यानी शनिवार को बिहार बालिका व बालक टीमों ने दो मैच जीतकर अगले राउंड में प्रवेश किया. अभी तक बालिका टीम सबसे अधिक अंक के साथ अंक तालिका में सबसे ऊपर है व उत्तर प्रदेश दूसरे नंबर और राजस्थान, विदर्भ, हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश से आगे चल रही है. वहीं, बालक वर्ग में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब अंक तालिका में सबसे ऊपर हैं. दूसरे दिन विभिन्न राज्यों के खिलाड़ियों ने बिहार की व्यवस्था से अत्यंत आनंदित होकर मेजबान आयोजक टीम को आभार जताया. खिलाड़ियों ने कहा कि यहां रहने से लेकर खाने की उत्तम व्यवस्था की गयी है. पारादीप पोर्ट, ओडिशा, जवाहरलाल नेहरू पोर्ट मुंबई एवं डीपी वर्ल्ड की कंपनी के सहयोग से यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. प्रतियोगिता के होस्ट जनमानस फाउंडेशन है. रविवार को इस प्रतियोगिता का समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह शाम चार बजे आयोजित किया जायेगा जिसमें मंत्री डॉ प्रेम कुमार शामिल होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version