Gaya News : एंबुलेंस की टक्कर के बाद लगी आग, बाइक सवार जिंदा जल कर मरा

Gaya News : गया शहर के ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी- ओटीए पांच नंबर गेट के पास मंगलवार की रात एंबुलेंस व बाइक के बीच हुई टक्कर में बाइक सवार युवक जिंदा जल कर मर गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 10:01 PM

गया. गया शहर के ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी- ओटीए पांच नंबर गेट के पास मंगलवार की रात एंबुलेंस व बाइक के बीच हुई टक्कर में बाइक सवार युवक जिंदा जल कर मर गया. घटनास्थल पर पहुंचे फायर बिग्रेड ने आग पर को बुझाया. वहीं, एंबुलेंस के अंदर फंसे शव को निकालने को लेकर क्रेन को मंगाया गया. इस दौरान घटनास्थल पर जाम की स्थिति कायम हो गयी. जानकारी के अनुसार, सड़क हादसा इतना जोरदार हुआ कि बाइक, एंबुलेंस के अंदर घुस गयी और उसकी टंकी फट गयी. टंकी फटने से दोनों वाहनों में आग लग गयी. इसमें एंबुलेंस के नीचे फंसे बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. उसकी पहचान नहीं हुई है. घटना की सूचना मिलते ही मगध मेडिकल थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार वहां पहुंचे और अग्निशमन दस्ते को बुलाकर काबू पाया गया. घटना के बारे में बताया गया कि एंबुलेंस बेलागंज के सनी कुमार का है. मंगलवार की शाम एंबुलेंस पैराडाइज सिनेमा हॉल के पास से ऑक्सीजन गैस भराकर एक अस्पताल की ओर जा रहा था. इसी बीच डाक बाबा के पास पहुंचने पर डोभी की ओर से आ रही बाइक के साथ जबरदस्त टक्कर हो गयी. हादसे में तेज रफ्तार बाइक एंबुलेंस के नीचे आ गयी और पेट्रोल की टंकी फट जाने से आग लग गयी. दोनों वाहनों में लगी भीषण आग को बुझाने के लिए अग्निशमन दस्ते को बुलाया गया और आग पर काबू पाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version