Gaya News : कुंदन सिंह हत्याकांड में आरोपितों की ब्लैक थार बंधुआ से जब्त
Gaya News : मानपुर के चर्चित कुंदन सिंह हत्याकांड में एसएसपी आशीष भारती ने मंगलवार की सुबह घटनास्थल (विशाल पेट्रोल पंप) का निरीक्षण किया और पंप के मालिक रमेश सिंह व मैनेजर से इस घटना के संबंध में गहन पूछताछ की.
मानपुर. मानपुर के चर्चित कुंदन सिंह हत्याकांड में एसएसपी आशीष भारती ने मंगलवार की सुबह घटनास्थल (विशाल पेट्रोल पंप) का निरीक्षण किया और पंप के मालिक रमेश सिंह व मैनेजर से इस घटना के संबंध में गहन पूछताछ की. एसएसपी ने स्थानीय थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद को कुछ विशेष टिप्स दिये, ताकि सभी नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी जल्द हो सके. इस क्रम में छापेमारी टीम को सूचना मिली कि घटना के बाद सभी बदमाश एक चारपहिया वाहन (ब्लैक थार) में भागे थे और बंधुआ गांव में रिश्तेदार के घर कार छोड़ दिया. इस कार को थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने बंधुआ से जब्त कर लिया है. कार आरोपित आलोक कुमार उर्फ चोंचे की बतायी जा रही है.
सनौत पंचायत के पूर्व मुखिया के दो भतीजे भी मुख्य आरोपित
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कुंदन हत्याकांड के मामले में सनौत पंचायत के पूर्व मुखिया का भतीजा कौशल सिंह (पिता अविनाश सिंह), पलटन सिंह उर्फ रेयान सिंह (पिता भूपेंद्र सिंह) ग्राम भुआलपुर, थाना बुनियादगंज, मानपुर के अलावा कल्पूनगर निवासी अरुण सिंह का बेटा आलोक कुमार उर्फ चोंचा, पुदीना खेत निवासी पप्पू मेहता का बेटा विशाल कुमार उर्फ काला, गया शहर के डेल्हा थाना निवासी महेंद्र सिंह उर्फ सत्येंद्र सिंह का बेटा कारू सिंह, मानपुर कुम्हार टोली के दिलीप मांझी का बेटा संजय मांझी, कल्पूनगर के बैजनाथ पासवान का बेटा जितेंद्र कुमार उर्फ इटावा को नामजद आरोपित बनाया गया है.
एसएसपी ने आरोपितों की गिरफ्तारी पर रखा एक लाख रुपये का इनाम
इधर एसएसपी आशीष भारती ने फरार आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर एसआइटी का गठन किया है, जो लगातार छापेमारी कर रही है. लेकिन सभी आरोपित अपने ठिकाने बदलते जा रहे हैं. एसएसपी ने सोशल मीडिया पर सभी कुख्यात बदमाशों का नाम एवं फोटो शेयर करते हुए सूचना देने वालों को एक लाख रुपये का इनाम की घोषणा भी कर दी है. जानकारी अनुसार घटना के बाद से बंद विशाल पेट्रोल पंप मंगलवार को खुला, हालांकि पंप मालिक से लेकर कर्मचारी तक घटना के बाद से दहशत में हैं.क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि सभी नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी हैं. जल्द घटना का खुलासा कर किया जायेगा. इसके लिए एसआइटी का गठन किया गया है और अलग-अलग टीम वर्क कर रही है. गौरतलब है कि विशाल पेट्रोल पंप पर मात्र एक सौ रुपये का पेट्रोल डालने को लेकर हुए विवाद में गोलियां चली थीं. इसमें कुंदन सिंह नामक युवक को जान गंवानी पड़ी. कुंदन पेट्रोल पंप मालिक का भतीजा था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है