Gaya News : नववर्ष की शुभकामना के साथ मंदिरों में मांगा आशीष
Gaya News : नये साल के पहले दिन पूरा शहर उमंग से भरा रहा. मंदिरों में आस्था का मेला लगा रहा. वहीं, पिकनिक स्पॉट, पार्क होटल, रेस्टोरेंट, रिसॉर्ट सहित कई घरों में काफी लोगों ने परिवार व सगे संबंधियों के साथ कार्यक्रम आयोजित कर नये साल को सेलिब्रेट किया.
गया. नये साल के पहले दिन पूरा शहर उमंग से भरा रहा. मंदिरों में आस्था का मेला लगा रहा. वहीं, पिकनिक स्पॉट, पार्क होटल, रेस्टोरेंट, रिसॉर्ट सहित कई घरों में काफी लोगों ने परिवार व सगे संबंधियों के साथ कार्यक्रम आयोजित कर नये साल को सेलिब्रेट किया. साथ ही एक-दूसरे से गले मिलकर व हाथ मिलाकर नये साल की बधाइयां व शुभकामनाएं भी दीं. काफी लोगों ने गुलदस्ता भेंट कर नया साल को सेलिब्रेट किया. वहीं हम उम्र के लोगों ने गुलाब का फूल देकर नया साल मनाया. बढ़ती ठंड व शीतलहर के बीच शहर के अधिकतर मंदिरों में पूजा-अर्चना को लेकर श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जो शुरू हुआ, वह देर रात तक जारी रहा. विष्णुपद मंदिर, मां मंगला गौरी मंदिर, मां बगला स्थान मंदिर, मार्कंडेय महादेव मंदिर मां शीतला मंदिर, मां दु:खहरणी मंदिर सहित शहर के अधिकतर मंदिरों व अन्य धर्म स्थलों में नये साल के पहले दिन एक जनवरी को एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने भगवान का दर्शन पूजन कर अपने व परिवार के लिए सुख-समृद्धि व खुशहाली की कामना की. श्रीविष्णुपद प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष की माने तो विष्णुपद मंदिर में 40 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने मत्था टेक भगवान का पूजन किया. वहीं मां मंगला गौरी मंदिर में भी 50 हजार से अधिक श्रद्धालु पूजा अर्चना कर पारिवारिक खुशहाली की मन्नतें मांगी.
मां मंगला गौरी मंदिर में पूरे दिन श्रद्धालुओं की लगी रही कतार
नये साल के पहले दिन बुधवार को शहर सहित जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से आये 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने मां मंगला गौरी मंदिर में माता व मंदिर में स्थापित अन्य देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना कर अपने व परिवार के लिए सुख-समृद्धि व खुशहाली की कामना की. मंदिर का गर्भ गृह संकीर्ण होने से घंटों श्रद्धालुओं को कतार में खड़े रहकर पूजा-अर्चना के लिए इंतजार करना पड़ रहा था. जय मां मंगला गौरी मंदिर कार्य समिति के अध्यक्ष शंकर यादव, समिति के अन्य पदाधिकारी, सदस्य, पुजारी व उनके परिवार के साथ-साथ एक दर्जन से अधिक श्रद्धालु विधि-व्यवस्था को मेंटेन रखने में पूरी निष्ठा व समर्पित भाव से लग रहे. शहर के अन्य मंदिरों में भी पूरे दिन पूजा अर्चना के निमित्त श्रद्धालुओं का आना-जाना होता रहा. गेवाल बिगहा स्थित राधे राधे भवन में एसके डालमिया व रेणु डालमिया के संयोजन में नये साल पर पहले दिन हौजी गेम, मैजिक शो, पूजन, भजन-कीर्तन सहित विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें शहर के काफी गणमान्य लोग शामिल होकर नये साल को सेलिब्रेट किया व एक दूसरे को बधाइयां व शुभकामनाएं दी.पर्यटकों से गुलजार रहा हदहदवा पहाड़, ब्रह्म वन व खजुरिया
नये वर्ष के पहले दिन शहर में स्थित हदहदवा पहाड़, खजुरिया, पार्क, ब्रह्म वन, रिसॉर्ट, होटल, रेस्टोरेंट व अन्य सभी पिकनिक स्पॉट पर्यटकों से पूरे दिन गुलजार रहा. इन जगहों पर दोपहर बाद से पर्यटकों के आने का सिलसिला जो शुरू हुआ वह देर शाम तक जारी रहा. कोसडीहरा के पास स्थित ब्रह्म वन, ब्रह्मयोनि पहाड़ स्थित हदहदवा, खजुरिया, सिंगरा स्थान डैम, रामशिला पहाड़, सीताकुंड गांधी मैदान, पार्क व अन्य पिकनिक स्पॉट, सहित गया-बोधगया के कई रिसॉर्ट, होटल, रेस्टोरेंट पूरे दिन पर्यटकों से गुलजार रहा. ब्रह्मयोनि पहाड़ स्थित पिकनिक स्पॉट पर दोपहर बाद काफी लोग परिवार वह रिश्तेदारों के साथ पहुंच कर पिकनिक का आनंद उठाया.गुलाब के फूल व गुलदस्ते के कारोबार में रहा उछाल
नये वर्ष के पहले दिन काफी लोगों ने अपने सगे-संबंधियों, मित्रों सहयोगियों, परिचितों, अधिकारी-कर्मचारियों को एक-दूसरे को गुलाब फूल व गुलदस्ता देकर नये वर्ष की बधाइयां व शुभकामनाएं दीं. इसके कारण पूरे दिन गुलाब का फूल व गुलदस्ता के कारोबार में उछाल रहा. फूलों के कारोबारी विकास मालाकार ने बताया कि आवक अधिक होने से बेंगलुरु का गुलाब 20 से 25 व कोलकाता का गुलाब पांच से 10 रुपये तक में बेची गयी. वहीं आकर के अनुसार गुलदस्ता का 100 से तीन हजार रुपये तक में बिका. जबकि काफी लोगों ने मोबाइल फोन, व्हाट्सएप पर बधाइयां व शुभकामनाएं देकर नये साल को सेलिब्रेट किया.बच्चों व युवाओं ने पतंगबाजी कर नये साल को किया सेलिब्रेट
गया सहित मगध में पतंगबाजी की काफी पौराणिक परंपरा रही है. दो दशक पहले तक सभी उम्र के लोग पतंगबाजी की शौक पूरा करते थे. लेकिन अब बढ़ते भौतिकवादी व्यवस्था के कारण धीरे-धीरे यह शौक बच्चों व युवाओं के बीच सिमट कर रह गया है. नये साल के पहले दिन फल्गु नदी, पहाड़, घरों के छत व अन्य सार्वजनिक जगहों पर काफी युवाओं व बच्चों ने पतंगबाजी कर नये साल को सेलिब्रेट किया. साथ ही हम उम्र के बच्चों व युवाओं ने एक दूसरे को टॉफी व अन्य उपहार देकर नये साल की बधाइयां व शुभकामनाएं भी दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है