21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News : बोधगया में राष्ट्रीय सब जूनियर शूटिंग बॉल प्रतियोगिता का हुआ आगाज

Gaya News : कालचक्र मैदान शुक्रवार की शाम बालक एवं बालिका वर्ग की 43वीं राष्ट्रीय सब जूनियर शूटिंग बॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. इसमें देश के 28 राज्यों के 893 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं.

बोधगया. कालचक्र मैदान शुक्रवार की शाम बालक एवं बालिका वर्ग की 43वीं राष्ट्रीय सब जूनियर शूटिंग बॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. इसमें देश के 28 राज्यों के 893 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. मुख्य अतिथि के रूप में प्रतियोगिता का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, एशियन शूटिंग बॉल फेडरेशन के सचिव रविंद्र तोमर, कोषाध्यक्ष जेपी केडियान, शूटिंग बॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के सचिव जीतराज सिंह तोमार, शूटिंग बॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव विनय कुमार सिंह, होस्ट जनमानस फाउंडेशन के सचिव विजय कुमार व विभिन्न राज्यों के सचिव द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. उद्घाटन सत्र में बिहार बाल भवन किलकारी के बच्चों द्वारा स्वागत गान, गणेश वंदना व शामा चकेवा नृत्य प्रस्तुत किया गया, जिसे देख कर खिलाड़ियों में उत्साह देखने को मिला. इस अवसर पर मंत्री श्री मांझी ने अपने भाषण संबोधन में कहा कि शूटिंग बॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के अधिकारियों को धन्यवाद देते हैं, जिन्होंने हमें यहां बुलाया व अच्छी व्यवस्था की साथ ही आगामी वर्षों में वर्ल्ड चैंपियनशिप कराने के लिए गया में आयोजन करने की बात कही. वहीं, मौके पर एशियन शूटिंग बॉल फेडरेशन के सचिव रविंद्र तोमर ने कहा कि बच्चों के खाने- पीने में लेकर अन्य की उचित व्यवस्था की गयी है. मंच का संचालन अभिलाषा कुमारी द्वारा किया गया. इससे पहले सभी अतिथियों का स्वागत शूटिंग बॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव विनय कुमार सिंह एवं जनमानस फाउंडेशन के सचिव विजय कुमार द्वारा किया गया. उद्घाटन के दौरान शानदार आतिशबाजी का नजारा देखने को मिला व कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गयी. इस अवसर पर एशियन शूटिंग बॉल फेडरेशन के सचिव रविंद्र तोमर, टेक्निकल अधिकारी रफीक मोहम्मद, वाइस प्रेसिडेंट चंदन सिंह, एग्जीक्यूटिव मेंबर विनय कुमार सिंह, ओपी मेहरा, राजीव मेहरा, अतुल निगम, आकाश तोमर, आयोजन कमेटी के सदस्य विजय कुमार, विकास कुमार, विवेक भारद्वाज, अमरनाथ मेहरवार, अभिलाषा कुमारी, उदय तिवारी, चांदनी कुमारी, चंदन कुमार, रितिक कुमार, अंकित कुमार, अक्षय कुमार व अन्य अतिथि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें