Gaya News : सिलिंडर ब्लास्ट से उड़े शरीर के चिथड़े, गया के व्यक्ति की पटना में मौत
Gaya News : पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के पटेल नगर में गुरुवार की सुबह एक खाजा दुकान में आग लगने के बाद गैस सिलिंडर फटने से दुकानदार 45 वर्षीय उपेंद्र प्रसाद की मौत हो गयी, जबकि दुकान के दो कारीगर बुरी तरह जख्मी हो गये.
पटना/फतेहपुर. पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के पटेल नगर में गुरुवार की सुबह एक खाजा दुकान में आग लगने के बाद गैस सिलिंडर फटने से दुकानदार 45 वर्षीय उपेंद्र प्रसाद की मौत हो गयी, जबकि दुकान के दो कारीगर बुरी तरह जख्मी हो गये. मृतक की पहचान गया जिले के फतेहपुर प्रखंड के सलैयाकलां गांव के रहनेवाला व पूर्व मुखिया कृष्णा कुमार के बेटे उपेंद्र कुमार के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया. जानकारी के अनुसार, उपेंद्र पटेल नगर में पेट्रोल पंप के पास 20 साल से खाजा की दुकान चला रहे थे. 2014 में पास के ही राजीव नगर के रोड नंबर 18 में मकान का भी निर्माण कराया था. यहां उनकी पत्नी व तीन बच्चे साथ-साथ रहते थे. उनके पड़ोसी अनिल ने बताया कि दुकान के आसपास के लोगों ने सुबह चार बजे फोन कर उपेंद्र को बताया कि उनकी दुकान में आग लग गयी है. आनन-फानन में वह अपने दोनों कारीगरों को साथ लेकर पहुंचे. दुकान का शटर उठाया, तो देखा कि गैस सिलिंडर में आग लगी हुई है और सामान जल रहे हैं. वह जल्दी से सिलिंडर को बाहर निकालने की कोशिश करने लगे. इसी दौरान धमाका हुआ, जिससे वह करीब 15 मीटर तक दूर जाकर एक दीवार में टकरा कर गिर पड़े.
धमाके से शरीर के बाहर निकल गाया हृदय, मौके पर ही मौत
पड़ोसी अनिल ने बताया कि धमाका इतना जोर का था कि उनका हृदय तक बाहर निकल आया. मौके पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया.उनके साथ दो कारीगर भी बुरी तरह से जख्मी हो गये. दोनों को आइजीआइएमएस में भर्ती कराया गया है. दुकान में सिलिंडर में ब्लास्ट इतना जोर से हुआ कि उपेंद्र प्रसाद दुकान के सामने करीब 15 फुट दूर वाली दीवार में जा टकराये. उनके शरीर के चित्थड़े हो गये. सामने की दीवार पर खून के धब्बे लगे थे. उनके गांव के लोगों ने बताया कि उपेंद्र के मिलनसार स्वभाव रहने के कारण गांव में भी चहेते थे. घटना की सूचना जैसे ही गांव पहुंची, काफी संख्या में लोग पटना के लिए रवाना हो गये. पटना पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. देर शाम श्मशान घाट पर दाह संस्कार किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है