Gaya News : शेरघाटी में डॉक्टर की क्लिनिक पर बमबारी और घर की छत पर ब्लास्ट के तार जुड़े

Gaya News : शहर के सुप्रसिद्ध चिकित्सक व रिटायर्ड स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डॉ तपेश्वर प्रसाद की क्लिनिक पर बमबारी व गोलीबारी की घटना और रमना मुहल्ले में घर की छत पर बम ब्लास्ट की घटना की जांच पुलिस ने तेज कर दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 10:03 PM

शेरघाटी. हर के सुप्रसिद्ध चिकित्सक व रिटायर्ड स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डॉ तपेश्वर प्रसाद की क्लिनिक पर बमबारी व गोलीबारी की घटना और रमना मुहल्ले में घर की छत पर बम ब्लास्ट की घटना की जांच पुलिस ने तेज कर दी है. बुधवार को एएसपी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि बमबारी व गोलीबारी की घटना व बम ब्लास्ट की घटना दोनों के तार आपस में जुड़े हैं. पुलिस मामले की गहन तरीके से तहकीकात कर रही है. डॉग स्क्वाड व एफएसएल की टीम की मदद ली गयी है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार चिकित्सक की क्लिनिक पर बमबारी की गयी. ठीक उसी प्रकार का बम ब्लास्ट घर के छत पर हुआ है. पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है. अपराधियों की घर-पकड़ के लिए लगातार छापेमारी चल रही है. उन्होंने बताया कि घरवालों का कहना है कि बम किसी ने छत पर फेंका है जो सरासर गलत प्रतीत होता है. बम घर में बना कर रखा हुआ था. बच्चों की खेल-खेल में यह हादसा हुआ है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने पूछताछ के लिए कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. विदित हो कि घटना के बाद डॉ तपेश्वर प्रसाद ने पुलिस से सुरक्षा का गुहार लगायी है. उनका कहना है कि उनका विवाद पुत्र डॉ शशि रंजन के साथ है हो सकता है. पिता पुत्र के विवाद में कोई तीसरा लाभ उठाने के फिराक में हो. उन्होंने घटना में संलिप्त अपराधियों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी की मांग किया है. वहीं डॉ शशि रंजन का कहना है कि क्लिनिक व आवास इसी स्थान पर है. इस प्रकार की घटना के बाद हमारा परिवार काफी डरा सहमा है. उन्होंने भी घटना का यथाशीघ्र उद्भेदन पुलिस से करने की अपील की है. वहीं शहर में हो रहे इस तरह के वारदात से लोगों ने चिंता वक्त की है और पुलिस से यथाशीघ्र घटना के उद्भेदन की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version