इमामगंज. प्रखंड के हेरहंज, पथरा व केवलडीह गांव के ग्रामीणों ने विधानसभा उप चुनाव की तरह ही पैक्स चुनाव में भी पुल व रोड नहीं होने की मुद्दा बनाते हुए वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. इसको लेकर ग्रामीणों ने रविवार को बैठक कर सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया है कि जब तक हमलोगों के गांव में सड़क और पुल नहीं बन जाता है, तब तक हमलोग वोट बहिष्कार करते रहेंगे. बैठक में फेंकू सांई, अस्लम अंसारी, मुखदेव यादव, राधे यादव, सीताराम यादव, जाहिर खान, रामदेव यादव, सचिन यादव, गोपेंद्र यादव, बसीर अहमद, ताबिश हसन, चमारी मियां, राजकुमार राम, शरीफ खान, भूपेंद्र कुमार, चीतु महतो, नबी शाह, मिथलेश दास, अनिल प्रजापति, सुमंत कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है