6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News : महिला सिपाही की मौत के पीछा जीजा का हाथ

Gaya News : पुलिस लाइन में पोस्टेड 2018 बैच की महिला सिपाही विभा कुमारी की मौत के मामले में पुलिस ने खुलासा कर लिया है.

गया. पुलिस लाइन में पोस्टेड 2018 बैच की महिला सिपाही विभा कुमारी की मौत के मामले में पुलिस ने खुलासा कर लिया है. सिपाही ने फांसी लगा कर आत्महत्या की थी, लेकिन उसे इसके लिए मजबूर करने के पीछे बांकेबाजार थाने के दारोगा शिवम कुमार के बजाय महिला सिपाही के सगे जीजा का हाथ था. यह जानकारी गुरुवार को पुलिस ऑफिस में आयोजित प्रेसवार्ता में एसएसपी आशीष भारती व सिटी डीएसपी धर्मेंद्र भारती ने दी. एसएसपी ने बताया कि इस कांड में महिला सिपाही के जीजा नालंदा जिले के इस्लामपुर थाने के मोहनचक गांव के रहनेवाले अरविंद प्रसाद के बेटे टिंकू कुमार, जीजा के दोस्त नालंदा जिले के ही बरडीह गांव के रहनेवाले चैतन्य कुमार व महिला सिपाही का होनेवाला दूल्हा रेलवे ड्राइवर बृजमोहन कुमार को गिरफ्तार किया गया है.

11 नवंबर को रामपुर थाने में दर्ज करायी गयी थी प्राथमिकी

एसएसपी ने बताया कि विभा ने 11 नवंबर की सुबह करीब 10 बजे पुलिस लाइन स्थित अपने बैरक में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में उसके पिता जहानाबाद जिले के हुलासगंज थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव के रहनेवाले फागु महतो ने बांकेबाजार थाने में पोस्टेड दारोगा शिवम कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दारोगा शिवम कुमार के विरुद्ध केस दर्ज कर छानबीन को लेकर सिटी एसपी प्रेरणा कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था. इस टीम में सिटी डीएसपी धर्मेंद्र भारती, रामपुर थानाध्यक्ष दिनेश बहादुर सिंह, रामपुर थाने के दारोगा सहित टेक्निकल सेल के पुलिस पदाधिकारियों को शामिल किया गया था. इस विशेष टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर सबसे पहले महिला सिपाही विभा के जीजा टिंकू कुमार को एक मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया. साथ ही गिरफ्तार जीजा की निशानदेही पर उसके दोस्त चैतन्य कुमार को एक मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया.

जीजा नहीं चाहता था कि विभा की शादी हो, फोन कर करता था प्रताड़ित

एसएसपी ने बताया कि शुरुआती जांच में जिस दारोगा शिवम कुमार पर शक था, वह इस केस में अब तक निर्दोष साबित होता नजर आ रहा है. विभा कुमारी की खुदकुशी की वजह उसके जीजा की ब्लैकमेलिंग थी, जो दारोगा शिवम के नाम पर मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था. वह नहीं चाहता था कि विभा की शादी हो. हालांकि जांच में यह भी बात सामने आयी है कि विभा ओर उसके जीजा टिंकू के बीच फोन पर लंबी बातचीत भी हुआ करती थी. एसएसपी ने बताया कि जांच में यह बात सामने आयी है कि विभा की शादी तय हो चुकी थी. केवल शादी की डेट फाइनल होनी बाकी थी. यह बात विभा के जीजा को हजम नहीं हो रही थी. शादी की डेट जिस दिन फाइनल होने जा रही थी, उसी दिन टिंकू (विभा के जीजा) ने दारोगा शिवम के अवैध संबंधों का झूठा दावा करते हुए विभा के मंगेतर को इस बात की जानकारी दी. मंगेतर ब्रजमोहन ने टिंकू द्वारा दी जानकारी से खफा होकर विभा को फोन किया और दारोगा शिवम से अवैध संबंधों के बारे में पूछा और मंगनी तोड़ने की धमकी दे डाली. इस बात से विभा मानसिक तनाव में आ गयी और उसने खुद को फांसी लगा ली. चैतन्य के बारे में एसएसपी ने बताया कि टिंकू ने चैतन्य के मोबाइल फोन से वाट्सएप काॅल कर बातचीत की थी.

खिजरसराय पोस्टिंग के दौरान दारोगा शिवम व महिला सिपाही के बीच हुआ था विवाद

जानकारी के अनुसार, करीब दो वर्ष पहले खिजरसराय थाने में महिला सिपाही विभा की पोस्टिंग थी. उसी थाने में दारोगा शिवम कुमार भी पोस्टेड था. इसी दौरान एक दिन महिला सिपाही विभा ने दारोगा शिवम पर आरोप लगाया कि वह अपने कमरे की ओर जा रही थी तो दारोगा शिवम ने उसे जबरन पकड़ कर अपने कमरे की ओर खींचा. इस शिकायत को पुलिस के वरीय अधिकारियों ने गंभीरता से लिया और दारोगा शिवम को वहां से हटा दिया गया था और उसके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई शुरू की गयी थी. इसी घटना को लेकर महिला सिपाही विभा की मौत के बाद उनके पिता व परिजनों को आशंका हुई कि दारोगा शिवम ने उनकी बेटी को प्रताड़ित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें