डोभी. नगर पंचायत डोभी के कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को गहमागहमी के बीच सामान्य बोर्ड की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष मथुरा यादव ने की. बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगी. अध्यक्ष मथुरा यादव व उपाध्यक्ष योगेंद्र यादव के बीच स्ट्रीट लाइट को लेकर तू-तू मैं-मैं हुई. होल्डिंग टैक्स शुरू करने के साथ डोभी में अतिक्रमण पर विशेष चर्चा की गयी. सड़क किनारे अतिक्रमण को हटाने का प्रस्ताव लाया गया. बुधनी बाजार को केसापी के नजदीक से हटाकर डोभी बाइपास में करने का प्रस्ताव पारित किया गया. नगर क्षेत्र में नाली व गली की योजना को रेखांकित किया गया. डोभी में कचरा प्रबंधन को लेकर प्रोसेसिंग यूनिट बनाने का प्रस्ताव पारित हुआ. सभी शवदाह गृह का अनुरक्षण किया जायेगा. कार्यपालक पदाधिकारी कनिका राज ने बैठक के दौरान सभी वार्ड पार्षदों से अपने वार्ड में लगी स्ट्रीट लाइट से संबंधित परेशानी को नगर पंचायत के ग्रुप में शेयर करने का अनुरोध किया. इससे उसका त्वरित निष्पादन किया जा सके. डोभी में बस स्टैंड व सार्वजनिक शौचालय का निर्माण के साथ पेयजल की व्यवस्था करने का प्रस्ताव पारित किया गया. डोभी मोड़ और चतरा मोड़ पर शौचालय नहीं होने में लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. वार्ड पार्षद दौलती देवी ने बैठक के बाद कहा कि नगर पंचायत में बगैर वार्ड पार्षदों की सहमति लिए काम करवाया जा रहा है. चलंत शौचालय खरीदारी की गयी, जिसकी जानकारी सदस्यों को नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है