Gaya News : कुंदन सिंह हत्याकांड में एक और आरोपित के घर पर चला बुलडोजर
Gaya News : मुफस्सिल थाने की पुलिस ने चर्चित कुंदन सिंह हत्याकांड में दूसरे दिन भी आरोपित के घर पर बुलडोजर चलाया. इस दौरान घर के सभी खिड़की व किवाड़ उखाड़ लिये गये.
मानपुर. मुफस्सिल थाने की पुलिस ने चर्चित कुंदन सिंह हत्याकांड में दूसरे दिन भी आरोपित के घर पर बुलडोजर चलाया. इस दौरान घर के सभी खिड़की व किवाड़ उखाड़ लिये गये. यह कार्रवाई मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत भद्रकाली नगर जनकपुर मुहल्ले के रहनेवाले आरोपित आलोक कुमार उर्फ चोंचा के घर पर की गयी. आरोपित के घर में रहे सभी सामान, किवाड़, खिड़की, अलमीरा, बर्तन, पलंग, कुर्सी व टेबल समेत अन्य कीमती सामान को जब्त कर लिया गया. अभियान का नेतृत्व डीएसपी सुनील कुमार पांडेय व थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद कर रहे थे. इस अभियान में अंचल की ओर से दंडाधिकारी नियुक्त किया गया था. अभियान की वीडियोग्राफी भी करायी गयी. गौरतलब है कि कुंदन सिंह हत्याकांड मामले में पहले दिन बुनियादगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत भुआलपुर गांव में शनिवार को आरोपित कौशल सिंह व उसके चचेरे भाई रेयान सिंह उर्फ पलटन के घर पर कार्रवाई हुई थी. इस हत्याकांड में एक-एक कर सभी फरार आरोपितों के घर पर कुर्की की जायेगी.
क्या कहते हैं डीएसपी
इस मामले में डीएसपी सुनील कुमार पांडेय समेत थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने संयुक्त रूप से बताया कि न्यायालय से आदेश के बाद चल व अचल संपत्ति की कुर्की की जा रही है.उसके सभी समान की जब्ती सूची बनाकर जब्त किया गया है.अपराधियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई में कोई कोताही नहीं बरती जायेगी. इससे अपराधियों में दबाव बनेगा और आपराधिक घटनाओं में कमी आयेगी. इस मामले में दो आरोपित रोहित कुमार उर्फ टिम्सी व दीपक कुमार उर्फ झोंटहा ने न्यायालय में सरेंडर कर दिया है. इधर, एसआइटी ने कारू सिंह नामक आरोपित को नवादा जिले के हिसुआ से पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. अन्य आरोपित फरार चल रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है