Gaya News : एयरपोर्ट के सामने बंद दुकान में सेंधमारी, उड़ाये 1.50 लाख कैश व 40 हजार का सामान
Gaya News : बंद घरों व प्रतिष्ठानों में चोरी करनेवाले गिरोह से जुड़े अपराधियों ने लगातार दूसरी रात मगध मेडिकल थाना क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम देकर सनसनी फैला दी है.
गया. बंद घरों व प्रतिष्ठानों में चोरी करनेवाले गिरोह से जुड़े अपराधियों ने लगातार दूसरी रात मगध मेडिकल थाना क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम देकर सनसनी फैला दी है. चोर गया-डोभी रोड पर एयरपोर्ट रनवे के सामने स्थित यश कार एसेसीरिज की दुकान के पीछे दीवार तोड़ कर अंदर घुसे और वहां काउंटर में रखे 1.50 लाख रुपये व 40 हजार रुपये के सामान की चोरी कर ली. यह जानकारी गुरुवार को पीड़ित दुकानदार विमल कुमार ने दी. बोधगया थाना क्षेत्र के धनावां गांव के रहनेवाले दुकानदार विमल कुमार ने बताया है कि करीब तीन महीने पहले चोरों ने उनके दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी के तीन कैमरों की चोरी कर ली थी. बुधवार देर रात उनकी दुकान की दीवार तोड़ कर अंदर घुसे और काउंटर को तोड़ कर उसमें रखे डेढ़ लाख रुपये सहित दुकान में रखे करीब 40 हजार रुपये के सामान की चोरी कर ली.
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ चोरों का करतूत
पीड़ित दुकानदार ने बताया कि दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे के जरिये चोरों का करतूत पूरी तरह से कैद हो गया है. इसमें दो चोर नजर आ रहे हैं. हालांकि, दोनों ने अपने चेहरे को ढकने का पूरा प्रयास किया है, लेकिन फिर भी दोनों की पहचान की जा सकती है. उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी पाते ही डायल 112 की पुलिस व मगध मेडिकल थाने की पुलिस वहां पहुंची और मामले की छानबीन की. पुलिस को कोई महत्वपूर्ण सुराग नहीं मिला.
दुकानदार बोला- चोरों की पहचान करनेवालों को देंगे 25 हजार रुपये
पीड़ित दुकानदार विमल कुमार ने बताया कि उनकी दुकान में दो-दो बार चोरी हो गयी. इससे वह काफी परेशान हैं. उन्हें आशंका है कि कोई व्यक्तिगत रूप से उनके पीछे लगा हुआ है. लेकिन, इस बार चोरों का चेहरा सीसीटीवी फुटेज में आ गया है. उसे आसपास के इलाके में फैला दिया गया है. चोरों की पहचान बतानेवालों को 25 हजार रुपये इनाम की घोषणा की गयी है. गौरतलब है कि इन दिनों मगध मेडिकल व चंदौती थाना क्षेत्रों ने चोरों की सक्रियता इस कदर बढ़ गयी है कि एक-एक रात में आठ-आठ दुकान का ताला तोड़ कर चोरी कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है