Gaya News : गया से श्रद्धालुओं को लेकर पटना जा रही बस मसौढ़ी में पलटी, दो की मौत
Gaya News : पटना-गया-डोभी एनएच-22 के मसौढ़ी थाना स्थित तारेगना मठिया के पास गुरुवार की देर शाम गंगा स्नान को लेकर पटना जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस डिवाइडर से टकराकर पलट गयी.
गया. पटना-गया-डोभी एनएच-22 के मसौढ़ी थाना स्थित तारेगना मठिया के पास गुरुवार की देर शाम गंगा स्नान को लेकर पटना जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस डिवाइडर से टकराकर पलट गयी. हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गयी वहीं 28 जख्मी हो गये, जिन्हें स्थानीय लोग व मसौढ़ी पुलिस के संयुक्त प्रयास से पास स्थित अनुमंडल हास्पिटल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने तीन गंभीर रूप से जख्मी को प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया व शेष अन्य का उपचार अनुमंडल हास्पिटल में चल रहा है. इधर घटना की सूचना मिलते एसडीओ अमित कुमार पटेल व एसडीपीओ नभ वैभव तुरंत घटनास्थल पर पहुंच स्थिति का जायजा लेने के बाद अनुमंडल हास्पिटल पहुंचे जहां उन्होंने एक एक मरीज को लेकर चिकित्सकों से बात की और उन्हें बेहतर उपचार मुहैया कराने का आदेश अनुमंडल हास्पिटल प्रशासन को दिया. उधर गंभीर रूप से जख्मी तीन लोगों को स्थानीय प्रशासन ने अलग अलग एंबुलेंस से पटना भेजने की व्यवस्था करायी.
बेलागंज से श्रद्धालु पटना जा रहे थे गंगा स्नान करने
जानकारी के अनुसार गया के बेलागंज के विभिन्न मुहल्ले के 32 लोग जिनमें महिला भी थीं, उन्हें लेकर गुरुवार की शाम एक बस पटना के लिए निकली थी. बस में सभी श्रद्धालु गंगा स्नान को लेकर पटना जा रहे थे. बस में सवार सभी श्रद्धालु गंगा स्नान को लेकर पारंपरिक गीतों को बस में गाते जा रहे थे. इसी बीच मसौढ़ी के तारेगना मठिया के पास आगे-आगे जा रही एक ऑटो को बचाने के चक्कर में बस का चालक नियंत्रण खो दिया और ऑटो में टक्कर मारने के बाद खुद डिवाइडर से जाकर टकरा गयी. टक्कर के बाद ऑटो सड़क किनारे गहरे गड्ढे में पलट गया वहीं बस सड़क पर ही पलट गयी. बस पलटते जहां कुछ देर पहले तक लोग गीत गा रहे थे उनके बीच चीत्कार मच गयी. उधर ऑटो पर सवार आधा दर्जन लोग भी जख्मी हो हो. इस बीच सूचना पाकर स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच बस और ऑटो में से एक-एक कर सभी श्रद्धालुओं को बाहर निकाला और सभी को अनुमंडल हास्पिटल उपचार के लिए भेज दिया.
गंभीर रूप से घायलों को पीएमसीएच व एनएमसीएच भेजा गया
एसडीओ अमित कुमार पटेल ने बताया कि बेला से पटना जा रही बस में कुल 32 यात्री सवार थे. हादसे में बेलागंज वार्ड नंबर दस वाजितपुर के स्वर्गीय लालधारी यादव के 23 वर्षीय पुत्र हृदय कुमार उर्फ फुलेंद्र कुमार व वहीं के स्वर्गीय रामभजन यादव के पुत्र तुलसी यादव (53वर्ष) की मौत हो गयी है. एसडीओ ने बताया कि इसमें तीन गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं उनमें बेलागंज के वार्ड नंबर 11 के जनार्दन प्रसाद के पुत्र निरंजन कुमार व बालेश्वर प्रसाद के पुत्र कमलेश कुमार के अलावा वहीं का एक अन्य व्यक्ति हैं, उन्हें पटना पीएमसीएच व एनएमसीएच भेजा गया है. एसडीओ ने बताया कि कुल 28 लोग जख्मी हुए हैं, उनमें तीन को पटना भेजा गया है व 16 का उपचार अनुमंडल हास्पिटल में चल रहा है. शेष अन्य को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है